IPL 2025 के बीच भारत में खेलने के लिए इस टीम ने पाकिस्तान को दिया झटका, वनडे सीरीज न खेलने का किया फैसला

Published - 30 Mar 2025, 10:34 AM

bangladesh said no for odi series

क्रिकेट वर्ल्ड में इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के 18वें सीजन की धूम है। विश्व के धाकड़ खिलाड़ी टूर्नामेंट का हिस्सा हैं, तो पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एक्सपर्ट बनकर लीग को और भी खास बना रहे हैं। लेकिन इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट के लिए निराश करने वाली खबर सामने आई है। एक टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को झटका दिया है। भारत में खेलने के लिए बोर्ड ने पाकिस्तान में होने वाली वनडे सीरीज के लिए मना कर दिया है। पाकिस्तान को पिछले काफी समय से इंटरनेशनल क्रिकेट में हार का सामना करना पड़ रहा है। जिसके बाद ये एक बार फिर से पाकिस्तान क्रिकेट के लिए बड़ा झटका है। क्या है पूरी बात? जानिए...

इस क्रिकेट बोर्ड ने PAK के साथ वनडे सीरीज खेलने से किया इनकार

bangladesh said no for odi series (1)

एक तरफ भारत में आईपीएल (IPL 2025) की धूम है, तो पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में क्रिकेट टीम की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। हाल ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी करने के बाद भी पाकिस्तान टीम सेमीफाइनल तक का सफर नहीं कर सकी है। फिर न्यूजीलैंड के साथ पाक टीम को 4-1 से टी-20 सीरीज में हार नसीब हुई। फिर तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले ही मुकाबले में पाक टीम को कीवी टीम के हाथों 73 रनों से हार का स्वाद चखना पड़ा। अब इस सब के बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड द्वारा वनडे सीरीज के लिए न कहने की खबर आई है। बीसीबी चाहता है कि एशिया कप के मद्देनजर वो पाकिस्तान के साथ सिर्फ टी-20 सीरीज ही खेले।

भारत में खेलने के लिए लिया ये फैसला!

आईपीएल (IPL 2025) के बाद भारत में बड़ा टूर्नामेंट आयोजित होना है। इस साल बीसीसीआई की मेजबानी में भारत में एशिया कप 2025 का आयोजन किया जाना है। जैसा कि हम जानते हैं कि एशिया कप का आयोजन टी-20 फॉर्मेट में होगा। फिर अगले साल आईसीसी टी-20 विश्वकप खेला जाना है। इसलिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड वनडे सीरीज के लिए न कह रहा है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक,बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान के अपने आगामी दौरे से वनडे मैचों को हटाने का फैसला किया है। वो केवल T20 सीरीज खेलना चाहते हैं, क्योंकि दोनों टीमें आगामी एशिया कप और T20 वर्ल्ड कप का हिस्सा होंगी।

जिसमें एशिया कप भारत की मेजबानी में और आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप साल 2026 में भारत-श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाएगा। ऐसे में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड चाहता है कि बांग्लादेश टीम, पाकिस्तान के साथ 3 मैचों की टी-20 सीरीज के स्थान पर 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेले और वनडे सीरीज को रद्द कर दिया जाए। बतात चलें, बांग्लादेश को फ्यूचर टूर प्रोग्राम (FTP) के तहत मई में तीन वनडे और तीन ही टी-20 मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा करना था, लेकिन दोनों बोर्डों ने 5 मैचों की T20I सीरीज खेलने का फैसला किया है।

ये भी पढ़ें- एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय टीम फिक्स, टॉप ऑर्डर के लिए गौतम गंभीर ने चुन लिये ये 3 बड़े नाम, ईशान की वापसी

ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी क्रिकेटर के बेटे ने न्यूजीलैंड के लिए डेब्यू कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, पाकिस्तान की हार में दिया साथ, तोड़ा क्रुणाल पांड्या का भी ये खास रिकॉर्ड

Tagged:

IPL 2025 Asia Cup 2025 bcci Pakistan Cricket Team Bangladesh Cricket Board
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.