एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय टीम फिक्स, टॉप ऑर्डर के लिए गौतम गंभीर ने चुन लिये ये 3 बड़े नाम, ईशान की वापसी

Published - 29 Mar 2025, 10:27 AM

ipl 2025 asia cup 2025 (1)

बीसीसीआई की मेजबानी में भारत में इस साल एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आयोजन होना है। सिंतबर-अक्टूबर में ये टूर्नामेंट हो सकता है। टीम इंडिया पिछली बार एशिया कप 2022 के टॉप-2 में भी नहीं पहुंच सकी थी। लेकिन इस बार टीम इंडिया खिताब की सबसे प्रबल दावेदार है। इसके लिए टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने मास्टर प्लान बनाना भी शुरू कर दिया है। टीम के टॉप ऑर्डर के लिए तीन बल्लेबाजों के नाम भी लगभग फाइनल हो गए हैं। जिसमें ईशान किशन की वापसी भी पक्की मानी जा रही है।

इन खिलाड़ियों को टीम में जगह देंगे गौतम गंभीर

भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भले ही अभी छुट्टी पर हैं। लेकिन आईपीएल में वो युवा खिलाड़ियों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। ऐसे में वो आगामी बड़े टूर्नामेंट एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिहाज से भी प्लेयर्स की परफॉर्मंस पर ध्यान देंगे। जैसा कि हम जानते हैं कि विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा टी-20 फॉर्मेट इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं और इस बार एशिया कप टी-20 फॉर्मेट में ही खेला जाएगा। इसलिए युवा खिलाड़ियों के कंधे पर टीम का दारोमदार होगा। हेड कोच गौतम गंभीर टीम के टॉप ऑर्डर का जिम्मा ईशान किशन, अभिषेक शर्मा और रजत पाटीदार के हाथों में दे सकते हैं।

तीनों खिलाड़ियों ने किया आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन

ipl 2025 asia cup 2025

ईशान किशन की टीम इंडिया में वापसी पर सभी की नजरें हैं, तो खिलाड़ी ने आईपीएल 2025 के पहले मैच में ही सनराइजर्स हैदराबाद के साथ अपने सफर की शुरुआत करते हुए अपने आईपीएल करियर का पहला शतक लगा दिया है। वहीं, अभिषेक शर्मा भी ताबड़तोड़ पारी खेलकर अपनी टीम को जोरदार शुरुआत दे रहे हैं, जोकि बड़े स्कोर की वजह बन रही है। साथ ही रजत पाटीदार ने भी अपनी बैटिंग से आईपीएल की शुरुआत में ही प्रभावित किया है। पहले मैच में वो 34 रन पर आउट हो गए थे, लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने हाफ सेंचुरी लगाकर टीम को जीत दिलाई। इन तीनों खिलाड़ियों को गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में मौका दे सकते हैं।

भारतीय टीम की बल्लेबाजी में गहराई

टीम इंडिया की एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) टीम में ताबड़तोड़ बल्लेबाज भरे हुए हैं। एक तरफ यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, ईशान किशन और रजत पाटीदार जोरदार पारी खेल सकते हैं, तो दूसरी ओर शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और हार्दिक टीम में जरुरत के हिसाब से रन बनाने का अनुभव रखते हैं। वहीं, बुमराह की वापसी के बाद टीम में गेंदबाज यूनिट काफी मजूबत हो जाएगी। अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती के साथ ही कुलदीप यादव भी काफी प्रभावित कर सकते हैं। हेड कोच गौतम गंभीर के साथ मजबूत टीम जीत की दावेदारी पेश करेगी।

एशिया कप 2025 के लिए संभावित टीम इंडिया-

यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।

डिसक्लेमर- ये टीम अभी ऑफिशियल तौर पर जारी नहीं की गई है। एक्सपर्ट्स के साथ बातचीत के बाद टीम को तैयार किया गया है। इसमें बदलाव की पूरी संभावना है।

ये भी पढ़ें- हेड कोच गौतम गंभीर के करीबी स्टाफ मेंबर पर गिरेगी गाज!, BCCI ने इस वजह से बनाया मन

Tagged:

Gautam Gambhir Asia Cup 2025 ISHAN KISHAN
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.