साउथ अफ्रीका के खिलाफ 17 सदस्यीय टेस्ट टीम इंडिया का ऐलान, हार्दिक को मिली बड़ी जिम्मेदारी तो शॉ-भुवनेश्वर की हुई वापसी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 17 सदस्यीय टेस्ट Team India का ऐलान, हार्दिक को मिली बड़ी जिम्मेदारी तो शॉ-भुवनेश्वर की हुई वापसी

Team India: टीम इंडिया (Team India) एशिया कप और विश्व कप से फारीक होने के बाद साल के अंत यानी दिसंबर में साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी. जहां दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मैच 26 दिसंबर को सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन में खेला जाएंगा. इस सीरीज में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है.

जबकि लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे स्विंग के सरताज भुवनेश्वर कुमार समेत कई खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है. आइए इस टेस्ट सीरीज से पहले जान लेते हैं कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में किन प्लेयर्स को जगह मिल सकती है?

Team India में हार्दिक पांड्या को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

Hardik Pandya Hardik Pandya

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में हार्दिक पांड्या को खेलते हुए देखा जा सकता है. पांड्या वाइट बॉल क्रिकेट में अच्छा कर रहे हैं. ऐसे में बीसीसीआई उनका प्रोमोशन करते हुए रैड बॉल में आजमा सकती है.

इस सीरीज में अजिंक्य रहाणे उपकप्तानी छिनकर हार्दिक पांड्या को  सौंपी जा सकती है. ताकि वह रोहित अनुपस्थिति में कप्तानी का भार संभाल सकें. बता दें कि पांड्या भारत के लिए 11 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें 31 की औसत से 530 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शकत और 4 अर्धशतक देखने को मिले.

पृथ्वी शॉ और भुवनेश्वर कुमार की हो सकती है वापसी

Prithvi Shaw and Bhuvneshwar Kumar Prithvi Shaw and Bhuvneshwar Kumar

टीम इंडिया (Team India) के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) इन दिनों गजब की फॉर्म मे चल रहे हैं. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से इग्लैंड में तहलका मचा दिया था. शॉ ने इंग्लैंड वनडे कप में नॉर्थहैम्पटनशायर की ओर 244 और 124 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी. जिसकी वजह से उनका सिलेक्शन साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में किया जा सकता है. पृथ्वी शॉ ने भारत के लिए 5 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 42.37 की शानदार औसत से 339 रन बनाए हैं. इस दौरान उनरे बल्ले से 1 शतक और 2 अर्धशकत भी देखने को मिले.

वहीं स्विंग के सरताज कहे जाने वाले तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की अफ्रीका के खिलाफ वापसी हो सकती है. साल 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही अपना आखिरी मुकाबला खेला था. जिसमें पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 1 विकेट लिया. अगर भुवनेश्वर को इस टेस्ट सीरीज में चुना जाता है तो वह एक बार फिर अफ्रीकन बल्लेबाजों पर भारी पड़ सकते हैं. बता दें कि भुवनेश्वर भारत के लिए  21 टेस्ट खेले हैं. जिसमें 63 विकेट अपने नाम किए हैं.

साउथ अफ्रीका के खिलाफटेस्ट के लिए टीम इंडिया की संभावित 17 सदस्यीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), पृथ्वी शॉ, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, सरफराज खान, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, आर,अश्विन, कुलदीप यादव.

यह भी पढ़े:‘उसे मौका देना बेवकूफी है’, वर्ल्ड कप 2023 टीम में शार्दुल ठाकुर को देख भड़का ये दिग्गज, रोहित-अगरकर को बताया बेवकूफ

Prithvi Shaw team india indian cricket team hardik pandya bhuvneshwar kumar south africa cricket team IND VS SA