RCB Playing XI: क्या चेपॉक में 16 साल से मिल रहे हार का सूखा खत्म कर पाएंगे विराट, ऐसी हो सकती है CSK के खिलाफ आरसीबी की प्लेइंग-11

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Probable playing eleven of RCB in the first match of IPL 2024 against CSK vs RCB
  • RCB Playing XI: आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है. इस बार आईपीएल के 17वें सीज़न की शुरूआत में पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के बीच और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (CSK vs RCB) के बीच खेला जाएगा.
  • मुकाबला चेन्नई के ऐतिहासिक मैदान चेपॉक पर खेला जाएगा. फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली आरसीबी पहला मुकाबला अपने नाम कर सीज़न की शुरूआत शानदार अंदाज़ में करना चाहेगी.
  • कप्तान फाफ डु प्लेसिस सीएसके के खिलाफ होने वाले पहले मुकाबले के लिए अपनी अंतिम एकादश में कुछ नए खिलाड़ियों को साथ जोड़ सकते हैं.

RCB Playing XI: ऐसी होगी सलामी जोड़ी!

  • सीएसके के खिलाफ पहले मुकाबले के लिए कप्तान फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली सलामी जोड़ी की भूमिका में नज़र आ सकते हैं.
  • दोनो ने आईपीएल 2023 में भी कमाल की बल्लेबाज़ी की थी और सीज़न में आरसीबी की ओर से कमाल का प्रदर्शन किया था. फाफ ने आरसीबी की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए थे, जबकि विराट कोहली आरसीबी की ओर से रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर रहे थे.
  • फाफ ने 14 मैच में 56.15 की शानदार औसत के साथ 730 रनों को अपने नाम किया था. जिसमें 8 अर्धशतक भी शामिल हैं. वहीं विराट कोहली ने भी पिछले सीज़न रनों का अंबार लगाते हुए 14 मैच में 53.25 की औसत के साथ 639 रनों को अपने नाम किया था.
  • इस दौरान किंग कोहली ने 2 शतक के अलावा 6 अर्धशतक जमाया था. इस लिहाज़ से सलामी जोड़ी में कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.

ये भी पढ़ें: VIDEO: ‘6,6,6,6,6…’, 24.75 करोड़ी खिलाड़ी की रिंकू सिंह ने निकाली हवा, दनादन की छक्कों की बरसात, तो लटक गया स्टार्क का मुंह

  • नंबर 3 पर आरसीबी की ओर से रजत पाटीदार मोर्चा संभाल सकते हैं. पाटीदार चोट के कारण आईपीएल 2023 में भाग नहीं ले पाए थे. लेकिन उन्होंने आरीसीबी की ओर से साल 2022 में कमाल का प्रदर्शन किया था.
  • उन्होंने 8 मैच में 55.50 की औसत के साथ 333 रनों को अपने नाम किया था, जिसमें 1 शतक के अलावा 2 अर्धशतक शामिल हैं. ऐसे में रजत पाटिदार इस सीज़न नंबर 3 पर मोर्चा संभाल सकते हैं. नंबर 4 पर कैमरून ग्रीन खेल सकते हैं.
  • कैमरून ग्रीन को इस साल ही आरसीबी ने अपने खेमे में शामिल किया है. ग्रीन ने पिछले सीज़न मुंबई के लिए 16 मैच में 50.22 की औसत के सात 452 रन बनाए थे.
  • वहीं नंबर 5 पर ग्लेन मैक्सवेल एक फीनिशर की भूमिका में नज़र आ सकते हैं. मैक्सवेल शानदार फॉर्म में भी चल रहे हैं. हाल ही में हुए वनडे विश्व कप में उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 200 रनो की पारी खेली थी
  • इसके अलावा आईपीएल 2023 में भी उन्होंने अपने बल्ले से भौकाल काटा था औऱ सीज़न में 14 मैच खेलते हुए 33.33 की औसत और 5 अर्धशतक के बदौलत 400 रन बनाए थे. इसके अलावा नंबर 7 पर दिनेश कार्तिक भी फीनिशर की भूमिका में नज़र आ सकते हैं.
  • कार्तिक का साल 2023 में बल्ला नहीं चला था, लेकिन साल 2022 में उन्होंने आरसीबी की ओर से 16 मैच में 55 की औसत के साथ 330 रनों को अपने नाम किया था.

RCB Playing XI: गेंदबाज़ी विभाग में ये नाम है शामिल

  • गेंदबाज़ी विभाग की बात करें तो स्पिन गेंदबाज़ी विभाग का ज़िम्मा करण शर्मा के कंधो पर होगा. इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल भी स्पिन गेंदबाज़ी युनिट का अहम हिस्सा होंगे.
  • उन्होंने भी पिछले सीज़न शानदार गेंदबाज़ी की थी. उन्होंने 14 मैच में 9.10 की इकोनॉमी रेट के साथ 3 विकेट अपने नाम किया था. इसके अलावा चेन्नई में स्पिन गेंदबाज़ों को मदद मिलती है.
  • इस लिहाज़ से फिरकी गेंदबाज़ मयंक डागर को भी अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है. उन्हें इस साल ही आरसीबी का हिस्सा बनाया गया है. वहीं तेज़ गेंदबाज़ी युनिट में आकाश दीप का नाम शामिल है.
  • उन्होंने हाल ही में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया और शानदार गेंदबाज़ी से खासा प्रभावित भी किया था. आकाश इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में जगह बना सकते हैं.
  • इसके अलावा आईपीएल 2023 में भी उन्होंने 2 मैच में 1 विकेट अपने नाम किया था. वहीं मोहम्मद सिराज भी तेज़ गेंदबाज़ी युनिट का अहम हिस्सा होंगे.
  • सिराज ने आईपीएल 2023 में 14 मैच में 19 विकेट को अपने नाम किया था. वहीं अल्ज़ारी जोसेफ को भी अंतिम एकादश में मौका मिलने की उम्मीद है.
  • जोसेफ को इस साल ही आरसीबी ने अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. वहीं रीस टॉप्ले को भी तेज़ गेंदबाज़ के रूप में मौका मिलने की उम्मीद है. टॉप्ले आईपीएल 2023 के पहले मैच में ही चोट के कारण सीज़न से बाहर हो गए थे.

आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन

फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मयंक डागर, दिनेश कार्तिक, करण शर्मा, रीस टॉप्ले, मोहम्मद सिराज, अल्ज़ारी जोसेफ. आकाश दीप (इम्पैक्ट प्लेयर)

ये भी पढ़ें: ये हैं IPL इतिहास के टॉप-5 सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर, इस दिग्गज के नाम है विकेट के पीछे से सबसे ज्यादा शिकार करने का रिकॉर्ड

Faf Du Plessis Virat Kohli CSK vs RCB IPL 2024