IND vs PAK: ईशान या अय्यर, केएल राहुल की वापसी से किस खिलाड़ी का कटेगा प्लेइंग-XI से पत्ता, रोहित ने किया ऐलान

author-image
Nishant Kumar
New Update
probable playing XI of team india against pakistan in ind vs pak match

IND vs PAK: एशिया कप 2023 में सुपर 4 राउंड की शुरुआत हो चुकी है. टीम इंडिया का सुपर 4 में पहला मुकाबला पाकिस्तान से है. आपको बता दें कि दोनों टीमों के बीच मुकाबला 10 सितंबर को श्रीलंका के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होगा. मालूम हो कि बारिश के कारण ग्रुप स्टेज में दोनों के बीच खेला गया मैच बेनतीजा रहा था.

उस मैच में सिर्फ भारत की बल्लेबाजी देखने को मिली थी. लेकिन अब 10 तारीख को दोनों टीमों के बीच फुल मैच होने की संभावना है. ऐसे में इस मैच में भारत की प्लेइंग 11 को लेकर काफी चर्चा हो रही है. पाकिस्तान के खिलाफ भारत (IND vs PAK) की अंतिम 11 क्या हो सकती है? आइए हम आपको बताते हैं....

IND vs PAK मैच में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर हुआ तय

Rohit Sharma-Shubman Gill Rohit Sharma-Shubman Gill

सुपर 4 पाकिस्तान के खिलाफ (IND vs PAK) टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर की बात करें तो यह जिम्मेदारी रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली के कंधों पर होगी. मालूम हो कि पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर बुरी तरह फेल साबित हुआ था. बता दें कि टॉप ऑर्डर के तीनों बल्लेबाज बेहद निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए. इस बार टॉप ऑर्डर के खिलाड़ियों से सभी को काफी उम्मीदें रहने वाली हैं.

मध्यक्रम में फिर फंसा पेंच

KL Rahul may be out of all the matches of Asia Cup 2023 Because of Ishan Kishan

अगर पाकिस्तान के खिलाफ (IND vs PAK) टीम इंडिया के मध्यक्रम की बात करें तो इसमें किस बल्लेबाज को जगह मिलेगी इसे लेकर काफी असमंजस की स्थिति बनी हुई है. ऐसा इसलिए क्योंकि पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में केएल राहुल की जगह ईशान किशन को 5वें नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर मौका दिया गया था. इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए ईशान ने मुश्किल परिस्थिति में शानदार गेंदबाजी की.
अब जब केएल राहुल वापस आ गए हैं तो ईशान को प्लेइंग 11 से बाहर रखना टीम मैनेजमेंट के लिए मुश्किल फैसला हो सकता है. लेकिन बता दें कि ईशान के प्लेइंग 11 से बाहर होने की संभावना काफी मुश्किल दिख रही है. अगर प्लेइंग 11 में ईशान की जगह रहती है तो श्रेयस अय्यर और केएल राहुल में से किसी एक बल्लेबाज को मौका मिल सकता है. ज्यादा संभावना है कि राहुल ही टीम की पहली पसंद हो .

गेंदबाजी में बदलाव की गुंजाइश नहीं

इसके अलावा अगर पाकिस्तान के खिलाफ (IND vs PAK) ऑलराउंडर खिलाड़ी की बात करें तो हार्दिक पंड्या और रवींद्र जड़ेजा को जरूर मौका मिलेगा. बता दें कि हार्दिक ने पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में सबसे ज्यादा रन बनाए थे. इसके अलावा गेंदबाजी की बात करें तो पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की गेंदबाजी में कोई बदलाव नहीं होगा. गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव को मौका मिलेगा.

IND vs PAK मैच में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा, शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव

ये भी पढ़ें : वर्ल्ड कप के साथ BCCI ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया वनडे टीम का ऐलान, 5 गेंदबाजों को मौका, 4 ओपनर भी स्क्वॉड में शामिल

team india kl rahul shreyas iyer ISHAN KISHAN IND vs PAK PAKISTAN TEAM