राजस्थान के खिलाफ एलिमिनेटर में RCB इम्पैक्ट प्लेयर से करेंगे खेला? इस खूंखार प्लेइंग-XI पर खेल सकते हैं दांव

Published - 21 May 2024, 11:57 AM

RR vs RCB: राजस्थान के खिलाफ एलिमिनेटर में RCB इम्पैक्ट प्लेयर से करेंगे खेला? इस खूंखार प्लेइंग-XI...

RR vs RCB: आईपीएल 2024 का 17वां सीजन अपने आखिरी पड़ाव की ओर बढ़ चुका है. 26 मई को टूनार्मेंट जीतने वाली टीम का नाम सामने आ जाएगा. लेकिन, उससे पहले 22 मई को एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RR vs RCB) के का आमना-सामना होगा.

दोनों टीमों के लिए यह मैच करो या मरो की स्थिति वाला होगा जो भी टीम इस मैच को जीतने में सफल रहती है तो उसका सामना क्वालीफायर-2 में पहुंचने वाली टीम से होगा. RCB की पूरी कोशिश होगा कि 17 सालों बाद आईपीएल का पहला टाइटल अपने नाम किया जाए. आइए उससे पहले जान लेते हैं कि राजस्थान के खिलाफ आरसीबी की संभावित प्लेइंग-11 क्या होगी?

तय है ओपनिंग जोड़ी

  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कड़ी मेहनत के बाद प्लेऑफ में अपनी जगह बना पाई है. जिसमें कप्तान फाफ डुप्लेसिस और विराट कोहली ने अहम भूमिका निभाई है.
  • इन दोनों खिलाड़ियों ने टीम को टॉप-4 में पहुंचाने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगा दिया.
  • राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में विराट और फॉफ से बड़ी उम्मीदें होंगी. एलिमिनेटर मुकाबल में इन दोनों खिलाड़ियों को पारी शुरूआत करते हुए देखा जा सकता है.
  • पूरे टूर्नामेंट में दोनों प्लेयर्स RCB की धमाकेदार शुरूआत दिलाई है.
  • बता दें दोनों खिलाड़ी शानदार फॉर्म में है. विराट ने 14 मैचों में 708 रन बनाए हैं. जबकि फाफ ने 14 मुकाबले में 400 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है.

महिपाल लोमरोर की जगह ले सकता ये खिलाड़ी

  • RCB का मध्य क्रम पूरे टूर्नामेंट में कमजोर पक्ष के रूप में सामने आया है. रजत पाटीदार के अलावा रन बनाने में किसी प्लेयर ने स्थिरता नहीं दिखाई है.
  • कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक को काफी मौके दिए गए हैं. लेकिन, बड़ा पारी नहीं खेल सके हैं. हालांकि, ग्रीन ने कार्तिक ने छोटी छोटी लेकिन असरदार पारियां खेली है.
  • महिपाल लोमरोर ने निराश किया है. जिन्हें कप्तान एलिमिनेटर मुकाबले में से बाहर कर रास्ता दिखा सकते हैं.
  • उनकी जगह विस्फोटक बल्लेबाज अनुज रावत को मौका दिया जा सकता है.
  • लोमरोर ने आरसीबी के लिए इस सीजन अभी तक कुल 9 मुकाबले खेले हैं, जिनमें 13.29 की खराब एवरेज से सिर्फ 99 रन बना पाए हैं.
  • जबकि अनुज ने 5 मैचों में 24.50 की औसत से 98 रन बनाए हैं. लेकिन आंकड़े उनके भी कोई खास नहीं है मगर कप्तान बड़े मुकाबले में अनुज की ओर जा सकते हैं.

RR vs RCB: गेंदबाजी युनिट में नहीं बदलाव कोई गुंजाइश

  • यश दयाल ने चेन्न्ई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए अहम मुकाबले में जबरदस्त गेंदबाजी की थी. जिन्हें किसी भी हार में एकदाश से नजरअंजाद नहीं किया जा सकता है.
  • जबकि लॉकी फर्ग्यूसन और मोहम्मद सिराज ने साधारण गेंदबाजी.
  • इन दोनों प्लेयर्स को एलिमिनेटर जैसे बड़े मुकाबले में अपनी गेंदबाजी को सुधारना होगा. तबकि उनकी टीम क्वालीफायर-2 का सफर तय कप पाएगी. वहीं स्पिन गेंदबाजी में ग्लेन मैक्सवेल और कर्ण शर्मा पर बड़ी जिम्मेदारी होगी.

RCB की संभावित प्लेइंग-XI: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन और मोहम्मद सिराज.

यह भी पढ़े: ये 3 खूबियां गौतम गंभीर को बनाती हैं खास, अगर बने हेड कोच, तो नहीं होगा टीम इंडिया का सत्यानाश

Tagged:

Eliminator IPL 2024 RR vs RCB Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bengaluru
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.