ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया ऐलान, धवन-चहल-संजू को बड़ा मौका, रोहित का चेला बाहर

author-image
Rubin Ahmad
New Update
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया, धवन-चहल-संजू को बड़ा मौका, Rohit Sharma का चेला हुआ बाहर

Rohit Sharma: भारत में 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत होने जा रही है. इस टूर्नामेंट के शुरु होने में 1 महीने से भी कम का समय बचा है. लेकिन विश्व कप से पहले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को ऑस्ट्रेलिया से दो-दो हाथ करने हैं. बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सितंबर में 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में कप्तान के जिगरी दोस्त को वापसी किया जा सकता है. जबकि धवन-चहल और संजू सैमसन के पास बड़ा मौका होगा.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Rohit Sharma का दोस्त हो सकता है बाहर

publive-image Rohit Sharma

विश्व कप के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. लेकिन इस टूर्नामेंट से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंक कंपनी को 3 वनडे मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है. इस सीरीज में कप्तान के दोस्त सूर्यकुमार यादव (Surykumar Yadav)  को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.

एकदिवसीय क्रिकेट में सूर्यकुमार का बल्ला पूरी तरह से खामौश नजर रहा रहा हैं. इस प्रारुप में यादव का रिकॉर्ड काफी शर्मनाक है.,यदि सूर्या का वनडे में ओवरऑल रिकॉर्ड देखा जाए, तो वो भी बेहद निराशाजनक नजर आता है. उन्होंने अब तक 26 वनडे मैच खेले, जिसमें उनका एवरेज 24.33 का रहा है, इस दौरान सूर्या ने 511 रन बनाए. इस दौरान सूर्या सिर्फ 2 अर्धशतक ही जमा पाए.

धवन-चहल और संजू सैमसन के पास बड़ा मौका

Shikhar Dhawan

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और लेग स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल टीम से बाहर चल रहे हैं. इन दोनों खिलाड़ियों को विश्व कप की टीम से भी नजरअंदाज किया गया है.ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में मौका मिल सकता है.

अगर यह दोनों खिलाड़ी अपने बेस्ट देने में सफल होते हैं तो इनका विश्व कप में सिलेक्शन हो सकता हैं क्योंकि वर्ल्ड कप की टीम में 28 सितंबर तक बदलाव संभव है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने का विचार कर सकते हैं. जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन भी इस मौके पूरा फायदा उठाना चाहेंगे.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की वनडे के लिए 18 सदस्यीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, शिखर धवन,  विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), केएल राहुल,  ईशान किशन  हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर,अक्षर पटेल, प्रसिद्ध कृष्णा,  मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल

यह भी पढ़े: LIVE मैच में हुआ बड़ा हादसा, रोहित-विराट का दुश्मन हुआ चोटिल, भारत-पाक मैच खेलने पर बना सस्पेंस

team india Rohit Sharma Yuzvendra Chahal Suryakumar Yadav World Cup 2023