VIDEO: बाउंसर लगने के बाद KKR को धो रहे थे पृथ्वी शॉ, फिर वरुण चक्रवर्ती ने सिखाया सबक

Published - 10 Apr 2022, 11:19 AM

Prithvi Shaw Wicket Video vs KKR IPL 2022

आईपीएल 2022 का 17वां मुकाबला केकेआर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है और लंबी मशक्कत के बाद पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) अपना विकेट दे बैठे हैं. पिछले मैच में शानदार फॉर्म में वापसी करने वाला ये युवा बल्लेबाज आज भी कोलकाता के खिलाफ ताबड़तोड़ फॉर्म में दिखा. लेकिन, आखिर में टीम को पहली ब्रेक थ्रू वरूण चक्रवर्ती ने दिलाई. 51 रन बनाकर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) पवेलियन लौट गए. इससे पहले उनके सिर पर काफी तेज बाउंसर भी लगी थी. लेकिन, शॉ जब क्रीज पर थे आक्रामक दिखे. लेकिन आखिर में चक्रवर्ती ने उन्हें सबक सिखाया.

बाउंसर लगने के बाद बल्लेबाज ने दिखाया अपना आक्रामक रूप

 Prithvi Shaw

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरूआत बेहद शानदार रही. आज डेविड वॉर्नर भी शॉ के हिटिंग रंग में दिखे और दोनों छोर से सलामी बल्लेबाज विरोधी गेंदबाजों को धोने में लगे हुए थे. आज शुरूआत में उमेश यादव का भी कोई पैंतरा काम नहीं आया और पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का बल्ले रन आते रहे. लेकिन, पारी के तीसरे ओवर में उमेश ने उन्हें आउट करने के लिए बाउंसर का सहारा लिया और लगातार गेंदों पर बाउंसर मारी.

इस दौरान एक गेंद पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के हेलमेट पर जाकर लगी. जिसके कारण मैच को थोड़ी देर रोका गया. लेकिन, इसी ओवर की चौथी गेंद पर भी उमेश ने उन्हें बाउंसर फेंकी थी. इस पर शॉ चौका बटोरने में सफल रहे. 5वीं गेंद फिर उनके हेलमेट से टकराकर बाउंड्री लाइन के पार चली गई. वहीं इस ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने जानबूझकर हवा में शॉट खेलते हुए उमेश को करारा जवाब दिया.

https://twitter.com/Shivams48129111/status/1513108607058907138?s=20&t=j5KVeNgPEguI4V1NHfaTNQ

गुगली गेंद पर उड़ गईं बल्लेबाज की गिल्लियां

 Prithvi Shaw Wicket Video

बाउंसर पर बाउंसर लगने के बाद तो पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने विरोधी गेंदबाजों को आड़े हाथ ले लिया और चारो दिशा में शॉट मारना शुरू किया. 27 गेंदों पर 7 चौकों और 2 गगनचुंबी छक्कों की मदद से उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली और टीम को धुंआधार शुरूआत दिलाई. हालांकि विकेट के लिए संघर्ष कर रहे केकेआर को पहले सफलता वरूण चक्रवर्ती ने दिलाई.

8वें ओवर की 5वीं गुगली गेंद को शॉ क्रीज़ में रहकर रोकना चाहते थे. लेकिन, गेंद ऑफ साइड में, ऑफ स्टंप पर पड़कर गुड लेंथ से अंदर की ओर आई और बल्ले-पैड के बीच से निकलकर सीधा स्टंप्स पर जा लगी. इस क्लीन बोल्ड के साथ पृथ्वी शॉ की एक बेहतरीन पारी का अंत हुआ.

Tagged:

IPL 2022 Prithvi Shaw KKR vs DC 2022