New Update
Duleep Trophy 2024-25: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंजरी और खराब फॉर्म से जूझ रहे खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में खेलने का जोर दिया है. बीसीसीआई चाहता है कि भारतीय खिलाड़ी 5 सिंतबर से शुरू हो रही दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy 2024-25) में हिस्सा ले. उसके लिए 14 अगस्त को 4 टीमों की घोषणा कर दी गई है. जिसमें टीम इंडिया के अधिकांश खिलाड़ियों को चुना गया है. एक खिलाड़ी को शानदार फॉर्म के बावजूद भी वापसी का मौका नहीं दिया गया. ऐसे में यह खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकता है.
Duleep Trophy 2024-25 में इस खिलाड़ी को नहीं मिली जगह
- दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy 2024-25) के रूप में भारत में घरेलू क्रिकेट सीजन की शुरूआत होने जा रही है. उसके लिए 4 टीमों का ऐसान कर दिया गया है.
- कई टूर्नामेंट में कई खिलाड़ियों को वापसी का मौका दिया गया है. इशान किशन को भी जगह मिली है.
- ऐसे में उनके पास अब सुनहरा मौका होगा कि वह शानदार वापसी कर टीम इंडिया के लिए अपनी दावेदारी पेश करें.
- वहीं दूसरी और लंबे समय से बाहर चल रहे पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy 2024-25) में शामिल नहीं किया गया है.
काउंटी क्रिकेट में दिखाई जबरदस्त फॉर्म
- टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) टीम इंडिया में वापसी करने के लिए इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं.
- शॉ वनडे कप में नॉर्थहैम्पटनशायर की टीम का हिस्सा है. उन्होंने इस टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी का परिचय दिया.
- भारतीय बल्लेबाज अपने पुराने रंग में आते दिख रहे हैं. वनडे कप में वनडे कप 40, 76, 97, 72 रनों की विस्फोटक पारी खेली हैं.
- उनकी इस फॉर्म को देखते हुए शॉ को दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy 2024-25) में चुना जाना चाहिए था.
पृथ्वी शॉ के लिए टीम इंडिया के दरवाजे हुए बंद
- पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की तुलना टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग से की जाती है. शॉ ने सहवाग की तरह तीहरा शतक लगाने का कार्य कर चुके हैं.
- उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2022-23 के सीजन में मुंबई के लिए ओपनर बल्लेबाज़ का रोल निभाते हुए 383 गेंदों पर 379 रनों की पारी खेली थी.
- इसके अलावा पिछले साल काउंटी क्रिकेट में भी पृथ्वी शॉ के बल्ले से दोहरा शतक देखने को मिला था.
- पृथ्वी शॉ 153 गेंदों पर 244 रन की पारी खेली थी. लेकिन, उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे बंद होते दिख रहे हैं.
- क्योंकि, उन्होंने साल 2021 से भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कोई मैच नहीं खेला है.
Here are the squads for the first round of #DuleepTrophy 2024-25 🙌@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/2EmyInj7VT
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) August 14, 2024
यह भी पढ़े: शिवम दुबे की पत्नी ने BJP नेता को सरेआम अरेस्ट कराने की धमकी, बोली- ‘तुम्हारा ईमान मर चुका है…’