Shivam Dube की पत्नी ने BJP नेता को दी नसीहत तो बदले में मिली ये धमकी, अब सोशल मीडिया पर मचा हंगामा
Shivam Dube की पत्नी ने BJP नेता को दी नसीहत तो बदले में मिली ये धमकी, अब सोशल मीडिया पर मचा हंगामा

Shivam Dube: टीम इंडिया ऑल राउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube) की लंबे समय के बाद वापसी हो चुकी है. उन्हें टी20 विश्व कप 2024 के बाद लगातार मौके मिल रहे हैं. जिम्बाब्वे और श्रीलंका के खिलाफ उनका सिलेक्शन हुआ. अब दुबे की नजरे बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज पर होगी. लेकिन, उससे पहले उनकी पत्नी अंजुम खान अपनी एक पोस्ट के जरिए सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आई गई है. जिसके बाद काफी हंगामा देखने को मिला.

Shivam Dube की पत्नी ने किया यह पोस्ट

  • शिवम दुबे (Shivam Dube) ने मुस्लिम परिवार से आने वाले अंजुम खान (Anjum Khan) को अपना जीवनसाथी बनाया. दोनों शादी के बाद काफी खुश है. दोनों के बीच कभी अनबन की खबरे नहीं आई.
  • लेकिन, अंजुम खान अपनी एक पोस्ट की वजह से सोशल मीडिया पर लाइमलाइट में आ गई.
  • दरअसल हुआ कुछ यूं था कि BJP की महिला नेता नाजिया इलाही खान ने पैगंबर मोहम्मद साहब को लेकर एक विवादित पोस्ट किया.
  • जिसके बाद अंजुम खान (Anjum Khan) को बीजेपी नेता की बात पसंद नहीं आई और उन्होंने नाजिया इलाही खान के खिलाफ कार्रवाही की मांग करते हुए एक्स पर लिखा,

”नबी की शान में गुस्ताखी होने पर आपको गुस्सा नहीं आता तो आपका ईमान मर चुका है और अगर आपके ईमान जिंदा है तो रीपोर्ट करके मेरे साथ लिखिए #ArrestNaziaElahiKhan” 

BJP नेता ने पलटवार करते हुए बोला हमला

  • नाजिया इलाही खान ( Nazia Elahi Khan) किसी ना किसी चीज को लेकर विवादों में बनी रहती है. वह मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों और दभावपूर्ण धार्मिक प्रथाओं के खिलाफ लड़ने का दावा करती हैं.
  • लेकिन, अब नाजिया ने सीधा इंडियन क्रिकेटर शिवम दुबे (Shivam Dube) की पत्नी को चैलेंज कर दिया है.
  • उन्होंने वीडियो शेयर कर अंजुम खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं. साथ ही उन्होंने लीगल नोटिस भेजने का दांवा किया है.
  • नाजिया इलाही खान को वीडियो में यह कहते हुए सुना जा सकता है कि

”शिवम दुबे की धर्म पत्नी अंजुम खान मेरे पर टिप्पणियाँ करने से पहले और मेरा बॉयकॉट करने से पहले ये तो बताओ तुम्हे काफिर से शादी क्यों की. चलिए मैं तो मान लूंगी क्योंकि मैं तो संविधानिक मुसलमान हूं. क्यां मुल्ला-मौलवी तुम्हारी इस बिना निकाह वाली शादी को स्वीकर करेंगे.

क्योंकि इस्लाम में बिना निकाह वाली शादी को हराम माना जाता है. मैंने आपको डिफरमेंशन नोटिस भेजा है. आपको अपने पति की शौहत का काफी घमंड है तो मैनें भी उसे तोड़ने के लिए कोर्ड के चक्कर ना लगवाए तो बताना.”

यहां देखे वीडियो…

यह भी पढ़ें: BCCI ने मानी गौतम गंभीर का बात, उनके जिगरी दोस्त को बनाया गेंदबाजी कोच, बांग्लादेश सीरीज से संभालेगा कमान

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...