20 फरवरी से शुरू हुई विजय हजारे ट्रॉफी में इन दिनों कई खिलाड़ियों का बल्ला गूंज रहा है है, पृथ्वी शॉ भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं. दरअसल मुंबई टीम के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने हाल ही में पुदुच्चेरी के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली है, और उनका यह फॉर्म देख फैंस भी उनके कायल हो गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विदेश दौर पर भले ही शॉ का बल्ला शांत रहा, लेकिन इस बीच उन्होंने जबरदस्त पारी खेलकर हंगामा मचा दिया है.
विजय हजारे ट्रॉफी में गूंजा पृथ्वी शॉ का बल्ला
डोमेस्टिक टूर्नामेंट में शॉ ने जिस तरह से शानदार पारी के साथ वापसी की है, उससे इसे देख टीम इंडिया भी उन्हें लेकर कुछ सोच सकती है. दरअसल गुरूवार, 25 फरवरी को पुदुच्चेरी और मुंबई के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली. इस दौरान शॉ के बल्ले से निकला दोहरा शतक चर्चा का विषय बन गया है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेट टेस्ट मैच में पृथ्वी शॉ को खेलने का मैका मिला था. लेकिन दोनों ही पारियों में वो बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे. लेकिन इसके बाद उन्हें एक भी टेस्ट में मौका नहीं दिया गया. इसके बाद भारत और इंग्लैंड के बीच शुरू हुई टेस्ट सीरीज में भी उन पर बीसीसीआई और मैनेजमेंट ने भरोसा नहीं जताया.
142 गेंद पर पृथ्वी शॉ ने जड़ा दोहरा शतक
फिलहाल विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने जो कारनामा किया, उसके चलते चारो तरफ शॉ चर्चाओं में आ गए हैं. पुदुच्चेरी के खिलाफ बल्लेबाजी करने उतरे, शॉ ने महज 142 गेंदों पर दोहरा शतक जड़कर, लोगों को चौंका दिया है. उनकी ये ताबड़तोड़ पारी देख फैंस भी काफी खुश हैं.
बीते तीन मुकाबलों में अब तक पृथ्वी शॉ दो शतक जड़ चुके हैं. आज के मैच में बल्लेबाजी करते हुए शॉ ने 27 चौके और चार छक्के जड़े हैं. विजय हजारे ट्रॉफी में दोहरा शतक जड़ने वाले पृथ्वी चौथे बल्लेबाज बनए गए हैं. इसस पहले ये कारनामा 3 और भारतीय खिलाड़ियों के नाम दर्ज है.
पृथ्वी शॉ से पहले विजय हजारे ट्रॉफी में ये बल्लेबाज जड़ चुके हैं दोहरा शतक
पृथ्वी से पहले दो शतकीय पारी खेलने की लिस्ट में संजू सैमसन (नाबाद 212 रन), यशस्वी जयसवाल (203 रन) और कर्णवीर कौशल (202 रन) का नाम दर्ज है. फिलहाल टीम इंडिया से इन दिनों शॉ बाहर चल रहे हैं. इसके पीछे की वजह उनका खराब प्रदर्शन था. हालांकि उनकी पारी को देखने के बाद शायद टीम इंडिया किसी नतीजे पर पहुंच सकती है.
हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. जिसमें सूर्यकुमार इशान किशन, राहुल तेवतिया और वरूण चक्रवर्ती का चयन हुआ है. टीम इंडिया में चुने जाने के बाद सूर्यकुमार ने भी पुडुचेरी के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेली है. उन्होंने महज 50 गेंद पर शतक जड़ दिए हैं.