पृथ्वी शॉ के लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद इन 3 खिलाड़ियों की बढ़ गई चिंता

author-image
CA New Jr. Staff
New Update
पृथ्वी शॉ-3 खिलाड़ी

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) न दिनों विजय हजारे ट्रॉफी 2021 (Vijay Hazare Trophy 2021) में अपने बल्ले से लगातार रनों की बरसात कर रहे हैं, और इसी के चलते वो लगातार सुर्खियों में भी बने हुए हैं. उनकी जबरदस्त फॉर्म को देखते हुए अब फैंस टीम इंडिया में उन्हें दोबारा से शामिल करने की मांग कर रहे हैं.

जाहिर सी बात है कि, उनकी फॉर्म में वापसी टीम इंडिया के कुछ ओपनर खिलाड़ियों के लिए चिंता बन सकती है. डोमेस्टिक क्रिकेट में जिस लय में शॉ लगातार बल्लेबाजी कर शतक पर शतक जड़ रहे हैं, वो भारतीय टीम के तीन ओपनर के लिए चिंता का विषय है, कौन से हैं वो 3 खिलाड़ी, जिनकी परेशानी बढ़ सकती है, जानते हैं इस रिपोर्ट के जरिए...

मयंक अग्रवाल

पृथ्वी शॉ

इस लिस्ट में पहले नंबर पर बात करते हैं, मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) की जिनके करियर पर पृथ्वी शॉ के फॉर्म में लौटने से ब्रेक लग सकता है. क्योंकि वनडे फॉर्मेट में मयंक का रिकॉर्ड कुछ अच्छा नहीं रहा है. उन्होंने टीम इंडिया के लिए अब तक कुल 5 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 17.2 की औसत से सिर्फ 83 रन ही बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 103.61 का रहा है.

बात करें शॉ की तो उन्होंने भारत के लिए अब तक वनडे फॉर्मेट में कुल 3 मुकाबले खेले हैं और 28.0 की औसत से कुल 84 रन बनाए है. जबकि उनका स्ट्राइक रेट 102.44 का रहा है. इसके अलावा इन दिनों शॉ विजय हजारे ट्रॉफी 2021 टूर्नामेंट में 50 ओवर के मैच में धुंआधार पारी खेल रहे हैं.

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर फ्लॉप होने के बाद शानदार वापसी करते हुए इस घरेलू टूर्नामेंट में अब तक कुल 7 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने दोहरा शतक (227) ठोकने के साथ ही 7 मुकाबलों में उन्होंने 188.50 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 4 शतक लगाने के साथ ही कुल 754 रन बनाए हैं. उनके इस फॉर्म को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि यदि टीम इंडिया में उन्हें वनडे या टेस्ट में मौका दिया जाता है, तो मयंक अग्रवाल की चिंता बढ़ सकती है.

शिखर धवन

पृथ्वी शॉ-वनडे

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर बात करें भारतीय टीम के बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की, जिन्होंने आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली थी. इस श्रृंखला को कंगारूओं ने 2-1 से अपने नाम कर लिया था. इस सीरीज में तीनों मुकाबलों में खेलेते हुए कुल 220 रन बनाए थे.

हालांकि निरंतरता के आधार पर देखें तो, शिखर धवन बड़ी पारी खेलने में फेल हो रहे हैं, जबकि पृथ्वी शॉ लगातार ताबड़तोड़ पारी खेल रहे हैं, और इस समय टीम इंडिया के मैनेजमेंट युवाओं पर ज्यादा भरोसा जता रही है. ऐसे में शिखर धवन की वनडे में वापसी की उम्मीद न के बराबर लगाई जा रही है.

इसके पीछे की बड़ी वजह शिखर धवन की उम्र भी है, 35 साल के हो चुके धवन पर कहीं न कहीं टीम मैनेजमेंट के हिसाब से खरे साबित नहीं हो पा रहे हैं, और इसका अंदाजा उनके प्रदर्शन को देखकर लगाया जा सकता है. ऐसे में यदि युवा बल्लेबाजी शॉ को ओपनर के तौर पर उतारा जाता है, को धवन के लिए चिंता बढ़ सकती है.

शुभमन गिल

पृथ्वी शॉ

इस लिस्ट में तीसरे और आखिरी नंबर पर बात करते हैं कि, शुभमन गिल (Shubman Gill) की, जो ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट फॉर्मेट में कुछ बड़ी पारियां खेलकर लगातार चर्चाओं में बने हुए थे. उन्होंने कंगारूओं के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरूआत मेलबर्न से की थी.

अपने डेब्यू मैच में ही उन्होंने शानदार प्रदर्शन दिखाया था. इसके बाद ब्रिस्बेन में उन्होंने पहली पारी में कुल 91 रन बनाए थे. हालांकि शतक लगाने से गिल चूक गए थे. लेकिन उनके लगातार शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में भी जगह दी गई थी.

हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ 4 मुकाबलो में खेलते हुए उनके बल्ले से सिर्फ एक मैच में अर्धशतकीय पारी निकली थी. इसके अलावा वो मैच में फेल रहे थे. अब 7 टेस्ट मैच में उन्होंने 34.36 की औसत से कुल 378 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं. लेकिन अगर टेस्ट में ओपनर के तौर पर पृथ्वी शॉ को टीम इंडिया की तरफ से ओपनिंग का मौका दिया जाता है तो, 21 साल के युवा खिलाड़ी गिल के लिए चिंता बढ़ सकती है.

पृथ्वी शॉ विजय हजारे ट्रॉफी 2021