भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का विवादों के साथ चोली-दामन का साथ है। 23 वर्षीय युवा बल्लेबाज अक्सर विवादों से घिरे रहते हैं। किसी भी तरह की कॉन्ट्रोवर्सी के साथ नाम जुड़ना उनके लिए नया नहीं है। जहां पिछले कुछ महीनों से सपना गिल नामक लड़की के साथ पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) सुर्खियों में बने हुए थे, वहीं एक बार फिर उनके बयान ने सनसनी मचा दी है। उन्होंने अपनी बैटिंग स्टाइल को लेकर बड़ी बात कही है।
Prithvi Shaw के बयान ने मचाई सनसनी
बीते समय से पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का क्रिकेट करियर खत्म होने की कगार पर नजर आ रहा है। उन्हें ना टीम में जगह मिल रही है और ना ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड उन्हें कोई भी बड़ा मौका देने में रुचि दिखा रहा है। पृथ्वी शॉ के करियर बर्बाद होने की एक और बड़ी वजह मानी जा रहा है उनका निजी रवैया। दरअसल, पिछले कुछ महीनों से वह अपनी बुरे बर्ताव की वजह से आलोचनाएं झेलनी पड़ रही है।
इसके अलावा अपनी खराब परफ़ॉर्मेंस की वजह से भी उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच उन्होंने एक ऐसा बयान दे दिया है जिसने सनसनी मचा दी। उन्होंने The Indian Express से बातचीत करते हुए अपनी बैटिंग स्किल्स को लेकर कहा कि,
"पर्सनली, मेरा मानना है कि मुझे अपना गेम बदलने की कोई जरूरत नहीं है, लेकिन हां मुझे थोड़ा और स्मार्ट होना पड़ेगा। मैं पुजारा सर की तक बैटिंग तो नहीं कर सकता, ना ही पुजारा सर मेरी तरह बैटिंग कर सकते हैं। इसलिए मैं वही चीजें करने की कोशिश कर रहा हूं जिनके कारण मैं यहां तक पहुंचा हूं, उदाहरण के लिए मान लें मेरी अग्रेसिव बैटिंग। मुझे ये बदलना बिल्कुल भी पसंद नहीं है।"
यह भी पढ़ें: लड़की से सड़क पर मारपीट करने वाले पृथ्वी शॉ को प्यार में मिला धोखा, अचानक गर्लफ्रेंड ने कर लिया ब्रेकअप
मेरे लिए खेलना महत्वपूर्ण है: Prithvi Shaw
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने बात को जारी रखते हुए कहा कि उनके लिए बेस्ट देना महत्वपूर्ण है। युवा बल्लेबाज ने कहा,
"मैं सोचता हूं कि मेरे लिए हर गेम काफी महत्वपूर्ण है। भले ही मैं दिलीप ट्रॉफ़ी खेल रहा हूं या मेरा मुंबई का गेम, मुझे लगता है कि मेरे लिए अपना बेस्ट देना ही बहुत महत्वपूर्ण है। ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि आप हमेशा ही परफेक्ट रह सकते हैं लेकिन मैं ऐसा कुछ होने पर और कड़ी मेहनत करने की कोशिश जरूर करता हूं।"
गेंदबाजों का ध्यान भटकना है Prithvi Shaw को पसंद
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि,
"मैं गेंदबाज के साथ खेलने की कोशिश करता हूं, उनका ध्यान भटकाने की कोशिश करता हूं। दरअसल मेरी कोशिश रहती है कि बोलर्स को वो गेंद फेंकने के लिए मजबूर करूं, जो मैं चाहता हूं ना कि वो, जो उनकी पसंद है।"
गौरतलब है कि पृथ्वी शॉ ने भारतीय टीम के लिए अब तक 12 ही अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। हालांकि, उन्होंने पदार्पण साल 2018 में ही कर लिया था। इन मुकाबलों में उनके बल्ले से कुल 528 रन निकले हैं, जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल है।
यह भी पढ़ें: क्रिकेट नहीं अपनी खूबसूरत गर्लफ्रेंड से ज्यादा प्यार करता ये युवा खिलाड़ी, अब टीम इंडिया से चल रहा बाहर