टीम इंडिया में जगह मिलते ही पृथ्वी शॉ ने दिखाया जलवा, सोशल मीडिया पर साझा किए ऐसे पोस्ट
Published - 14 Jan 2023, 01:22 PM | Updated - 24 Jul 2025, 05:52 AM

Prithvi Shaw: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3 मैचों की रोमांचक T20I सीरीज़ का आयोजन 27 जनवरी से भारत में ही किया जाएगा. जिसका पहला मुकाबला रांची में खेला जाएगा. दोनों ही टीमों के बीच इस श्रृंखला में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. वहीं अब 13 जनवरी को बीसीसीआई ने न्यूज़ीलैड के खिलाफ T20I श्रृंखला के लिए टीम इंडिया के दल की घोषणा कर दी है.
जिसमें सीनियर खिलाड़ी जैसे रोहित शर्मा, विराट कोहली का कोई नामोनिशान नहीं है. वहीं एक बार फिर हार्दिक पंड्या भारत की कप्तानी करते हुए नज़र आएंगे. इसके अलावा युवा विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को भी कीवी टीम के खिलाफ मौका मिला है.
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ Prithvi Shaw की हुई वापसी
आपको बता दें कि पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) एक ऐसा नाम है जो पिछले काफी समय से चर्चा का विषय बना हुआ था. क्योंकि शॉ लगातार घरेलू क्रिकेट में ज़बरदस्त प्रदर्शन कर रहे थे. लेकिन उन्हें बीसीसीआई और भारतीय चयनकर्ता लगातार नज़रअंदाज़ कर रहे थे.
कई दिग्गज समेत फैंस भी पृथ्वी को टीम में वापसी लाने की मांग कर रहे थे. ग़ौरतलब है कि शॉ ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में असम के खिलाफ 379 रन की अविश्वसनीय पारी खेलकर कोहराम मचा दिया. यह रणजी ट्रॉफी का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. इस पारी के बाद सेलेक्टर्स ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ T20I सीरीज़ में पृथ्वी शॉ को शामिल किया. शॉ ने भारत के लिए आखिरी मैच जुलाई 2021 में खेला श्रीलंकाई दौरे पर खेला था. वह अब तकरीबन 18 महीने बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं.
पृथ्वी शॉ को सेलेक्ट होने पर तमाम चाहने वालों ने दी बधाई
हाल ही में जब पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को श्रीलंका के खिलाफ T20I सीरीज़ से भारतीय चयनकर्ताओं द्वारा नज़रअंदाज़ किया गया था . तो उन्होंने सोशल मीडिया के सबसे चर्चित प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपने आधिकारिक अकाउंट से उजैर हिजारी की शायरी साझा कर अपनी नाराज़गी जताई थी. उस शायरी के बोल कुछ इस प्रकार थे,
"किसी ने मुफ्त में पा लिया वो शख्स, जो मुझे हर कीमत पर चाहिए था."
वहीं अब जब न्यूज़ीलैंड के खिलाफ उन्हें टीम में शामिल किया गया है, तो शॉ को उनके चाहने वालों ने खूब बधाई दी है. जिसको पृथ्वी ने खुद अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर सबके साथ साझा किया है.