भारतीय टीम के ओपनर पृथ्वी शॉ (Prithvi shaw) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) शनिवार को लेकर अच्छी खबर आ गई है. श्रीलंका में क्रुणाल पांड्या के पॉजिटिव आने के बाद इन दोनों के इंग्लैंड जाने की स्थिति साफ नहीं पा रही थी. लेकिन, अब इन दोनों भारतीय खिलाड़ियों को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. जो फैंस के लिए खुशखबरी से कम नहीं है. क्या है पूरा मामला बताते हैं आपको इस खबर के जरिए...
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खुशखबरी
जल्द ही ये दोनों खिलाड़ी कोलंबो से यूनाइटेड किंगडम के लिए 24 घंटे अंदर उड़ान भरने वाले हैं. हालांकि श्रीलंका यूके के रेड लिस्ट में शामिल है. इंग्लैंड में उनके प्रवेश को यूके सरकार द्वारा खिलाड़ियों के लिए खास तौर पर बनाए गए नियम को आसान बनाया जा रहा है. इन दोनों भारतीय क्रिकेटरों की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
ऐसे में बीसीसीआई की ओर से जरूरी यात्रा की व्यवस्था करने के बाद पृथ्वी शॉ (Prithvi shaw) और सूर्यकुमार यादव इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल होने के लिए तैयार हैं. आम तौर पर यूके में सिर्फ ग्रीन लिस्ट या एम्बर लिस्ट देशों के यात्रियों को ही एंट्री करने की इजाजत दी जा रही है. रेड लिस्ट वाले देशों से यात्रा करने वालों (जो कि इस श्रीलंका भी है) को सिर्फ तभी अनुमति दी जा सकती है जब वे यूके और आयरिश नागरिक हों.
खास नियम के तहत ये दोनों भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड के लिए हो रहे हैं रवाना
ऐसे में अब भारत की ओर से जाने वाले ये दोनों खिलाड़ी यूके में एंट्री करेंगे. क्योंकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने एक खास प्रावधान का इस्तेमाल किया है. जो इस समर में यूके में एलीट स्पोर्ट्सपर्सन की अनुमति देता है. ये वो नियम है जिसने इस समर सत्र की शुरुआत में यूरो फुटबॉल और विंबलडन के लिए फुटबॉलरों और टेनिस खिलाड़ियों को देश में एंट्री देने इजाजत दी थी.
ईसीबी के एक शीर्ष अधिकारी ने क्रिकबज से बातचीत करते हुए बताया कि,
"यूके सरकार ने इस समर के शुरूआत में भारतीय टूरिंग पार्टी को पहले स्थान पर यात्रा करने में मदद करने के लिए एलीट प्लेयर छूट बनाई. यूरो और विंबलडन के लिए फुटबॉल और टेनिस जैसे बाकी खेलों के लिए भी इसी नियम का इस्तेमाल किया गया था. यही वजह है कि, अब इसका इस्तेमाल पृथ्वी शॉ (Prithvi shaw) और सूर्यकुमार यादव के लिए किया रहा है."
10 दिन के क्वारंटीन पीरियड से गुजरना होगा
विशेष इजाजात मिलने के बाद भी पृथ्वी शॉ (Prithvi shaw) और सूर्यकुमार यादव को अभी भी इंग्लैंड में 10 दिन के लिए क्वारंटाइन पीरियड में रहना होगा. आइसोलेशन के समय को ध्यान में रखें तो इन दोनों खिलाड़ियों को पहले और दूसरे टेस्ट से बाहर करती है. पहला टेस्ट 4 से 8 के बीच खेला जाएगा.
दूसरा मुकाबला 12 अगस्त से लॉर्ड्स में शुरू होगा. उस दौरान तक इन दोनों की क्वारंटाइन अवधि खत्म हो जानी चाहिए. लेकिन, आम शर्तों के मुताबिक इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में जगह बनाने के लिए इन्हें कुछ लाल गेंद का अभ्यास करना होगा.