Team India

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेली जाने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 4 अगस्त को नॉर्टिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेले जाने वाले पहले मैच के साथ होगी। इसके लिए दोनों टीमें अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ मैदान पर उतरना चाहेंगी। ताकि वह इस मैच को जीतकर सीरीज की विजयी शुरुआत कर सकें। मैच से पहले BCCI ने पहले मैच से पहले विकेट की तस्वीर शेयर की है।

BCCI ने शेयर की तस्वीर

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बुधवार से शुरु होने वाले पहले मैच से पहले विकेट की एक झलक दिखाई है। हमेशा की तरह इस बार भी इंग्लैंड के विकेट पर भरपूर घास है। परिणामस्वरूप तेज गेंदबाजों को पिच से मदद मिलने वाली है। BCCI ने जो तस्वीर शेयर की है, उसे देखकर ये कहना गलत नहीं होगा की ये सीरीज रोमांचक होने वाली है।

बताते चलें, इससे पहले जब इंग्लिश टीम ने इस साल भारत का दौरा किया था, तो पिच काफी स्पिन फ्रेंडली थी, इसलिए अब इस पिच को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा की भारत में स्पिनर्स को मदद मिली थी, उसी तरह अब इंग्लैंड में तेज गेंदबाज आक्रामक होते नजर आने वाले हैं।

भारत के पास है सीरीज जीतने का बेहतरीन मौका

bcci

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली 5 मैचों की सीरीज जीतकर विराट कोहली की टीम इतिहास रचना चाहेगी। इससे पहले भारत ने 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीती थी। मगर अब ये भारत के पास इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने का बेहतरीन मौका है।

भारत पिछले डेढ़ महीनों से इंग्लैंड में है। जहां, पहले भारत ने न्यूजीलैंड के साथ WTC फाइनल मैच खेला, इसके बाद उन्होंने काउंटी सिलेक्ट इलेवन के साथ एक प्रैक्टिस मैच भी खेला है। वहीं भारत के पास एक एडवांटेज ये भी है कि इंग्लैंड के बेहतरीन ऑलराउंडर बेन स्टोक्स टीम के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।