28 चौके-11 छक्के, IPL ऑक्शन में अनसोल्ड हुए पृथ्वी शॉ ने विदेश में काटा बवाल, सिर्फ इतनी गेंदों में 244 रन बनाकर की सबकी बोलती बंद

Prithvi Shaw: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे पृथ्वी शॉ ने अपने करियर की सबसे यादगार पारी खेलते हुए दोहरा शतक जड़ा और अपने करियर की...

author-image
CA Hindi Desk
New Update
prithwi

Prithvi Shaw: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के धाकड़ खिलाड़ी पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला 2021 में खेला था। उसके बाद ही वह टीम इंडिया (Team India) से बाहर है। हाल ही में आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए हुए मेगा ऑक्शन में भी किसी टीम ने पृथ्वी पर बोली नहीं लगाई।

लेकिन पृथ्वी शॉ को हमेशा से ही एक अलग शैली का बल्लेबाज माना जाता है। घरेलू क्रिकेट में उन्होंने कई बार खुद को साबित किया है। इसके अलावा इंग्लैंड की धरती पर भी वह अपने बल्ले से धमाका कर चुके हैं।

यह भी पढ़ेंः जनवरी में इंग्लैंड से 3 वनडे खेलने के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम तैयार, संजू-खलील की एंट्री, तो कुलदीप यादव बाहर

Prithvi Shaw ने इंग्लैंड में जड़ा था दोहरा शतक

shaw

साल 2023 में समरसेट और नॉर्थहैम्पटनशायर के बीच नॉर्थम्पटन में वनडे कप का मुकाबला खेला गया था। इस मुकाबला में पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने इंग्लैंड की धरती पर अपना दम दिखाते हुए दोहरा शतक जड़ा था। पृथ्वी ने 153 गेंदों में ही 244 रन बना दिए थे। उनकी इस पारी को आज भी इंग्लैंड के लिस्ट ए क्रिकेट की सबसे यादगार पारियों में से एक माना जाता है। वह लिस्ट ए क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले चुनिंदा खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए थे।

नॉर्थहैम्पटनशायर ने 87 रनों से जीता था मुकाबला

समरसेट और नॉर्थहैम्पटनशायर के बीच खेले गए उस मुकाबले की बात करें तो नॉर्थहैम्पटनशायर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की ऐतिहासिक पारी के दम पर स्कोर बोर्ड पर 50 ओवरों में 415 रन लगा दिए थे।

जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी समरसेट की टीम निर्धारित 50 ओवरों में 328 रनों पर सिमट गई। जिसके चलते नॉर्थहैम्पटनशायर ने ये मुकाबला 87 रनों से जीता। समरसेट के लिए सबसे ज्यादा 77 रन एंड्र्यू उम्मीद ने बनाए। 

Prithvi Shaw के आंकड़ों पर एक नजर

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के अंतर्राष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के लिए 5 टेस्ट, 6 वनडे और 1 टी20 मैच खेला है जिसमें उन्होंने 339, 189 और 0 रन बनाए हैं। लिस्ट ए करियर की बात करें तो पृथ्वी 65 मुकाबलों में 55.72 की औसत से 3399 रन बना चुके हैं। पृथ्वी ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला 2021 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। उसके बाद से ही वह भारतीय टीम में नजर नहीं आए।

यह भी पढ़ेंः एडिलेड टेस्ट में अपनी लाज बचाने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने चली चाल, भारत से WTC छीनने वाले खिलाड़ी की करवाई एंट्री

team india Prithvi Shaw