पृथ्वी शॉ ने 'कफ सिरप विवाद' को लेकर दिया बयान, बताई कहां उनसे हो गई थी गलती

author-image
Sonam Gupta
New Update
कौन करेगा टी20 विश्व कप में ओपनिंग? आकाश चोपड़ा ने इस आईपीएल स्टार को चुना

भारत के युवा प्रतिभाशाली बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का खेल देखकर आज चारों तरफ सिर्फ उनकी तारीफें ही सुनने को मिल रही हैं। मगर उन्होंने अपने करियर में काफी उतार-चढ़ाव का सामना किया है। 2019 में जब उन्हें 'कफ सिरप विवाद' के चलते उनपर एक साल का बैन लगा दिया गया था। उस दौरान उन्होंने काफी कुछ झेला। मगर अब जबकि वह मैदान पर लौटकर जलवे बिखेर चुके हैं। तो उन्होंने उस मामले पर खुलकर बात की है।

Prithvi Shaw ने बताया कहां हुई थी गलती

Prithvi Shaw

आमतौर पर सर्दी-जुकाम होने पर सभी कफ सिरप ले लेते हैं। मगर Prithvi Shaw के लिए ये कफ सिरप एक दवा के बजाए जहर बन गई थी। दरअसल, कफ सिरप लेने के चलते वह डोपिंग टेस्ट में फेल हो गए थे और उनपर एक साल का बैन लगा दिया गया था। अब क्रिकबज्ज से बातचीत के दौरान शॉ ने कहा,

"Cough Syrup वाला विवाद मेरे और पापा की वजह से ही हुआ था। हम इंदौर में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का मैच खेल रहे थे और मेरी तबीयत खराब थी और तभी मैंने पापा को फोन लगाया कि मुझे खांसी, जुकाम है, तो उन्होंने कहा कि एक 'Cough Syrup' ले ले, सब ठीक हो जाएगा। मैंने उस समय गलती ये की कि अपने फीजियो को नहीं बताया जो कि बिल्कुल गलत था।"

लंदन में एक कमरे तक कमरे से नहीं निकला

पृथ्वी शॉ के लिए करियर का वह वक्त आसान नहीं था क्योंकि चारों तरफ उनके इस विवाद को लेकर बातचीत होने लगी थी। ऐसे में मीडिया, सोशल मीडिया पर उनके बारे में काफी कुछ लिखा जा रहा है। इन सबसे थक कर Prithvi Shaw ने विदेश जाने का फैसला किया था। ताकि वह परिस्थितियों को संभाल सकें। शॉ ने आगे बताया,

"उस मुश्किल समय को मैं शब्दों में भी बयां नहीं कर सकता क्योंकि मीडिया में भी मेरे बारे में बहुत कुछ लिखा जाने लगा था। वो परिस्थितियां मुझसे हैंडल नहीं हो रही थी। मैं लंदन चला गया था और वहां पर भी एक महीने तक कमरे से बाहर नहीं निकला था।"

मैदान पर लौट कर हिट हो चुके Prithvi Shaw

Prithvi Shaw

बुरा वक्त सभी की जिंदगी में आता है। पृथ्वी शॉ की जिंदगी में भी आया, लेकिन उन्होंने उस बुरे वक्त को खुद पर हावी नहीं होने दिया और पूरी मजबूती से वापसी की। बैन से लौटने के बाद घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए Prithvi Shaw ने अच्छा प्रदर्शन किया, जिसके बाद वह न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया के साथ गए। इसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी मौका मिला, मगर वह वहां कुछ खास नहीं कर सके और टीम इंडिया से उन्हें ड्रॉप कर दिया गया।

मगर एक बार फिर शॉ अपनी रफ्तार पकड़ चुके हैं। उन्होंने 2021 में घरेलू स्तर रिकॉर्डतोड़ बल्लेबाजी की। इसके बाद आईपीएल 2021 में भी उन्होंने खेले गए 7 मैचों में लगातार दिल्ली कैपिटल्स को अच्छी शुरुआत दी। अब बस उन्हें टीम इंडिया में वापसी का इंतजार है, जो कि जल्द ही जुलाई में होने वाले श्रीलंका दौरे पर खत्म हो सकता है।

टीम इंडिया पृथ्वी शॉ कोरोना वायरस विजय हजारे