IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग एक ऐसी लीग है जिसमें शानदार प्रदर्शन किसी भी खिलाड़ी को उसके देश की राष्ट्रीय टीम में जगह दिला सकता है वहीं खराब प्रदर्शन का परिणाम इसका उल्टा होता है. भारतीय टीम में भी कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने IPL में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम में अपनी जगह बनाई है लेकिन कई ऐसे भी खिलाड़ी हैं, जो टीम इंडिया से बाहर तो चल ही रहे हैं IPL में भी उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक है. ऐसे ही एक खिलाड़ी हैं पृथ्वी शॉ. पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) पर टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने महत्वपूर्ण बयान दिया है.
शॉ पर क्या बोले सहवाग?
IPL 2023 में खराब फॉर्म से गुजर रहे पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को सलाह देते हुए वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने कहा, 'पृथ्वी शॉ को अपनी गलतियों से सीख लेनी चाहिए. शुभमन गिल को देखें जो उसी के साथ अंडर 19 विश्व कप खेला और आज तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए खेल रहा है लेकिन पृथ्वी IPL में भी संघर्ष कर रहा है. रुतुराज गायकवाड़ को देखे उसने भी IPL में एक सीजन में 600 से ज्यादा रन बनाए थे.'
Virender Sehwag said, "Prithvi Shaw should also learn from his mistakes. Look at Shubman Gill, who played U19 cricket with him and now playing all 3 formats for India, but Shaw is still struggling in IPL. Ruturaj Gaikwad also scored 600 odd runs in an IPL season".
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 5, 2023
पहले दो मैचों में फ्लॉप रहे पृथ्वी शॉ
टीम इंडिया में वापसी की कोशिश में लगे पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के लिए IPL एक बहुत बड़ा मौका है जिसमें अच्छा प्रदर्शन कर वे टीम इंडिया में अपने जगह की दावेदारी पेश कर सकते हैं. लेकिन 16 वें सीजन के पहले दोनों मैचों में पृथ्वी शॉ फ्लॉप रहें हैं. लखनऊ के साथ पहले मैच में शॉ ने 12 रन जबकि गुजरात के खिलाफ दूसरे मैच में सिर्फ 7 रन बना सके. अगर पृथ्वी का फॉर्म ऐसे ही रहा तो टीम इंडिया की तो छोड़िए वे दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग XI से भी बाहर हो सकते हैं.
दो साल पहले आखिरी अंतराष्ट्रीय मैच
23 साल के पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने मात्र 18 साल की उम्रं में 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट खेल अपने अंतराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था लेकिन पिछले 5 सालों में वे भारतीय टीम के लिए सिर्फ 5 टेस्ट, 6 वनडे और 1 टी 20 खेल पाए हैं. शॉ ने अपना आखिरी मुकाबला 2021 में 25 जुलाई को श्रीलंका के खिलाफ खेला था जो टी 20 था. इसके बाद उन्हें मौका नहीं मिला है और अगर वे टीम में शामिल भी कए गए हैं तो प्लेइंग XI में जगह नहीं बना पाए हैं. डोमेस्टिक में शॉ के बल्ले से रन जरुर निकले हैं बावजूद इसके वे टीम इंडिया में वापसी के लिए संघर्ष कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- VIDEO: न्यूजीलैंड में हुआ बड़ा चमत्कार, 153 kmph की रफ़्तार वाले गेंदबाज ने फेंकी बॉल ऑफ़ द ईयर, हो गए बल्ले के दो टुकड़े