पृथ्वी शॉ ने शेयर की जिम की फोटो, सूर्यकुमार यादव के कमेंट ने जीता दिल

author-image
पाकस
New Update
prithvi shaw

भारतीय टीम कुछ दिनों बाद ही श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों के मैच खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है। दरअसल इस बार टीम इंडिया एक ही समय में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट और श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज खेलनी है। ऐसे में सीनियर टीम इंग्लैंड में रहेगी और कुछ सीनियर खिलाड़ियों के साथ ही बी टीम श्रीलंका जाएगी। ऐसे में श्रीलंका जाने वाली टीम के पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw), सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या सहित अन्य भारतीय खिलाड़ी मंगलवार को जिम गए। पृथ्वी शॉ ने अपने साथियों के साथ जिम में ट्रेनिंग के बाद की एक फोटो पोस्ट की है।

छह खिलाड़ी दिख रहे हैं Prithvi Shaw की फोटो में

View this post on Instagram

A post shared by PRITHVI SHAW (@prithvishaw)

श्रीलंका जाने से पहले सभी भारतीय खिलाड़ी इस समय जिम में अप समय व्यतीत कर रहे हैं। वो खूब ज्यादा पसीना बहा रहे हैं, जिससे लंकन जमीन पर वो बेहतरीन प्रदर्शन कर सकें। आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने जिम सेशन के बाद साथियों के साथ एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है।

इस फोटो में शॉ के साथ हार्दिक पांड्या, राहुल चाहर, नवदीप सैनी, सूर्यकुमार यादव और दीपक चाहर भी दिखाई दे रहे हैं। ये सभी जिम में समय बिता कर काफी पसीने में लग रहे हैं। साथ ही सभी खिलाड़ी थम्स-अप दिखा रहे हैं। उन्होंने इस फोटो के साथ कोई कैप्शन भी नहीं लिखा है।

सूर्यकुमार यादव ने किया मजेदार कमेंट

सूर्यकुमार यादव Prithvi Shaw

Prithvi Shaw ने जब सभी खिलाड़ियों के साथ जिम की फोटो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की तब उनके साथी सूर्यकुमार यादव ने कमेंट किया है, " रात को खाना भी नहीं खाया और सुबह डीन की क्लास की वजह से नाश्ता भी नहीं किया।" यादव ने साथ में एक हंसने वाला एमोजी भी पोस्ट किया है।

सिर्फ शॉ ही नहीं बल्कि सभी कई और खिलाड़ियों ने अपनी जिम की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। इनमें से एक हैं मुंबई इंडियंस के आलराउंडर खिलाड़ी क्रुनाल पांड्या, जिन्होंने अपने भाई हार्दिक पांड्या के साथ फोटो शेयर की है और कैप्शन " हमें जिम में फॉलो करने के लिए बाएं स्वाइप करें " भी लिखा है। यही नहीं मध्यक्रम के बल्ल्लेबाज मनीष पांडे ने भी फोटो शेयर की है।

भारत बनाम श्रीलंका पृथ्वी शॉ दीपक चाहर सूर्यकुमार यादव