IPL 2025 के बीच पृथ्वी शॉ ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
Published - 15 May 2025, 04:25 PM | Updated - 15 May 2025, 04:43 PM

Table of Contents
Prithvi Shaw: एक हफ्ते के ब्रेक के बाद इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की दोबारा शुरुआत होने वाली है। 17 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच भिड़ंत होगी। ऐसे में सभी खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों से जुड़ने में जुट गए हैं। इस बीच कई नए खिलाड़ियों की भी टूर्नामेंट में एंट्री हुई है। इस बीच पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के एक क्रिप्टिक पोस्ट ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है जिसने उन्हें सुर्खियों में ला दिया है।
Prithvi Shaw ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट

भारतीय युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) पिछले कई सालों से खराब दौर से गुजर रहे हैं। साल 2021 के बाद से ही उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है। इसके अलावा भारतीय टी20 लीग यानी आईपीएल में भी उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है। इसके चलते वह पिछले कुछ समय में कई अजीबोगरीब पोस्ट शेयर कर चुके हैं। वहीं, अब एक बार वह अपनी इसी हरकत की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं। हाल ही में पृथ्वी शॉ की इंस्टाग्राम स्टोरी ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।
‘ब्रेक चाहिए’: Prithvi Shaw
पृथ्वी शॉ ने अपने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, ‘मुझे एक ब्रेक की जरूरत है.’ इसके साथ ही उन्होंने एक एमोजी का भी इस्तेमाल किया है। हालांकि, अब फैंस इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि उन्होंने ऐसी इंस्टा स्टोरी क्यों शेयर की। कुछ यूजर्स ने दावा किया कि वह टीम में वापसी के इंतजार से ब्रेक चाहते थे, जबकि कुछ ने कहा है कि वह संन्यास लेने के बारे में सोच रहे हैं। इसके अलावा पृथ्वी शॉ के पोस्ट पर कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं।
लंबे समय से नहीं मिला है टीम में मौका
पृथ्वी शॉ के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने बेहद कम उम्र में ही क्रिकेट में डेब्यू कर लिया था। साल 2018 में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के लिए अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला था, जिसमें उनके बल्ले से शतक निकला था। हालांकि, इसके बाद वह अपने इस प्रदर्शन को जारी नहीं रख सके, जिसकी वजह से उन्हें टीम में अपनी जगह गंवानी पड़ी। वहीं, अब आईपीएल में लगातार फ्लॉप प्रदर्शन के कारण उन्हें इसमें भी मौका नहीं मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स ने जैक मैकगर्क के रिप्लेसमेंट का किया ऐलान
यह भी पढ़ें: आईपीएल 2025 प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए टीमों के समीकरण
Tagged:
IPL 2025 Prithvi Shaw Delhi Capitals