भारत छोड़ अब इस देश के लिए पृथ्वी शॉ ने किया खेलने का फैसला, विदेश पहुंचकर दी बड़ी जानकारी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
prithvi shaw reached england and set for county debut on 4 august for in county cricket

युवा भारतीय बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को कई सालों से टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका नहीं मिला सका है। उन्हें आखिरी बार साल 2021 में भारत के लिए खेलते हुए देखा गया था। अनफ़िट होने की वजह से भारतीय चयनकर्ताओं ने उनका टीम से पत्ता काट दिया है। इसलिए 23 वर्षीय खिलाड़ी अब घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं। इसी बीच पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने भारत छोड़कर विदेशी लीग में हिस्सा लेने का फैसला किया है। ये खिलाड़ी इंग्लैंड के एक टूर्नामेंट में एक्शन में नजर आने वाले हैं।

Prithvi Shaw ने अपने करियर को लेकर उठाया बड़ा कदम

Prithvi Shaw

धाकड़ बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) काफी समय से टीम इंडिया में जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं। साल 2021 में वह भारत के लिए आखिरी बार खेलते नजर आए थे लेकिन इसके बाद से उन्हें भारतीय चयनकर्ताओं द्वारा लगातार नज़रअंदाज़ किया जा रहा है।

हालांकि, अब पृथ्वी शॉ ने एक बड़ा कदम उठाने का फैसला किया है। दरअसल, वह इंग्लैंड में खेले जाने वाली काउंटी चैंपियनशिप का हिस्सा हैं। 23 वर्षीय बल्लेबाज़ टूर्नामेंट में नॉर्थम्प्टनशायर (Northamptonshire) टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। उनके अभियान का आगाज शुक्रवार यानी 4 अगस्त से होगा ।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

साल 2021 में खेला था आखिरी अंतरराष्ट्रीय

Prithvi Shaw

नॉर्थम्प्टनशायर के मुख्य कार्यकारी रे पायने ने सूचना दी थी कि उन्‍हें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) रविवार को यूके पहुंच गए हैं और 4 अगस्त से शुरू होने वाले वन डे कप में भाग लेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि पृथ्वी शॉ देवधर ट्रॉफी इंटर-जोनल वनडे चैंपियनशिप 2023 खेल रहे थे लेकिन बीसीसीआई से एनओसी मिलने के बाद वह काउंटी चैंपियनशिप के लिए इंग्लैंड रवाना हो गए हैं।

देवधर ट्रॉफी में वह प्रियांक पांचाल की अगुवाई वाली वेस्ट जोन टीम का हिस्सा थे। उन्होंने भारत के लिए पांच टेस्ट, छह वनडे और एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने एक शतक की मदद से 339 रन बनाए हैं। वनडे में उनके नाम 31.50 की औसत से 189 रन हैं. जबकि टी20 में वह एक भी रन नहीं बना सके हैं।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा बीच मैदान भूले कप्तानी, तो विराट कोहली ने संभाला टीम इंडिया का मोर्चा, DRS पर मचे बवाल को किया शांत

Prithvi Shaw bcci team india indian cricket team county championship 2023