नहीं चल रहा पृथ्वी शॉ का बल्ला, IPL 2022 के सेसेंशनल बॉलर ने शून्य पर भेजा पवेलियन

Published - 14 Jun 2022, 07:45 AM

VIDEO: पृथ्वी शॉ ने दलीप ट्रॉफी के फाइनल में बल्ले से मचाया कोहराम, गेंदबाजों परखच्चे उड़ाते हुए ठोक...

रणजी ट्रॉफी 2021-22 के सेमीफाइनल मुकाबले में मुंबई के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने महज 3 गेंदें खेलकर शून्य पर ही अपना विकेट गंवा दिया. बता दें कि, रणजी ट्रॉफी में आज से सेमीफाइनल मैचों की शुरुआत हो गई है. मुंबई और उत्तर प्रदेश की टीमें बेंगलुरू के ही जस्‍ट क्रिकेट अकादमी ग्राउंड में आमने-सामने हैं. उत्‍तर प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इस मुकाबले में मुंबई की शुरूआत अच्छी नहीं रही है. मुंबई ने सिर्फ 24 रन पर ही अपने 2 विकेट गंवा दिए.

इस युवा खिलाड़ी ने Prithvi Shaw को किया चलता

Prithvi Shaw will lead Mumbai in Ranji Trophy 2022 Knock Out Matches
Prithvi Shaw

मुंबई और उत्तर प्रदेश के बीच रणजी ट्रॉफी 2021-22 का सेमीफाइनल मुकाबला बेंगलुरू के जस्‍ट क्रिकेट अकादमी ग्राउंड पर खेला जा रहा है. जिसमें उत्तर प्रदेश के गेंदबाज मुंबई के बल्लेबाजों पर पूरी तरह से हावी होते हुए नजर आ रहे हैं.

इस बड़े मुकाबले में मुंबई के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) से काफी उम्मीदें थी कि वह एक बड़ी पारी खेलेंगे. मगर मुंबई के सलामी बल्‍लेबाज पृथ्‍वी शॉ शून्‍य के निजी स्‍कोर पर आउट हो गए. यश दयाल ने उन्‍हें प्रियम गर्ग के हाथों कैच आउट करवाया. इसके बाद अरमान जाफर भी कुछ कमाल नहीं दिखा पाए और वह भी 43 गेंद खेलकर 10 रन आउट हो गए. वह शिवम मावी की गेंद पर एलबीडब्‍ल्‍यू आउट हो गए..

रणजी ट्रॉफी में नहीं दिखा पृथ्वी शॉ का दम

रणजी ट्रॉफी 2021-22 के इस सीजन में मुंबई की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है. लेकिन, सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) बल्ले के साथ कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं. उन्होंने इस सीजन में 28.57 की औसत से सिर्फ 200 रन बना हैं. इस दौरान उनके बल्ले से केवल 2 अर्धशतक देखने को मिले हैं.

वहीं पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) आईपीएल 2022 के 15वें सीजन में लय में नजर नहीं आए. उन्होंने आईपीएल में खेलते हुए 28 की औसत से 283 रन बनाए थे. शॉ को टाइफाइड होने के कारण 2-3 मैचों से बाहर भी रहना पड़ा था. यहीं कारण है कि उनकी खराब फॉर्म के चलते साउथ अफ्रीका के साथ खेली जा रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया.

Tagged:

MUMBAI prithvi shaw Latest News Prithvi Shaw Prithvi Shaw ranji trophy 2022
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.