'थोड़ा वजन कम कर ले भाई..' फिटनेस को लेकर फिर ट्रोल हुए पृथ्वी शॉ, फैंस ने ट्वीट कर लिए जमकर मजे

Published - 10 Jun 2022, 01:09 PM

Ranji Trophy 2022

भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) आईपीएल खत्म होने के बाद रणजी ट्रॉफी खेलने में व्यस्त हैं. रणजी ट्रॉफी 2021-22 का दूसरा क्वाटर फाईनल मुंबई और उत्तराखंड के बीच खेला गया. इस मुकाबले में मुंबई की टीम ने उत्तराखंड को 725 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. लेकिन, मैच में मुंबई के कप्तान पृथ्वी शॉ ने बेहतरीन कैच पकड़ा. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिस पर फैंस शॉ की जमकर खिंचाईं करते हुए नजर आ रहे हैं.

पृथ्वी शॉ ने शेयर किया ये वीडियो

मुंबई के कप्तान पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने रणजी के दौरान उत्तराखंड के खिलाफ स्लिप में एक शानदार कैच लपका था. यह नजारा उत्तराखंड की पारी के 39वें ओवर में देखने को मिला. जब दीक्षाशु नेगी बल्लेबाजी कर रहे थे.

दीक्षाशु नेगी ने मुंबई के गेंदबाज शम्स मुलानी की गेंद को सही तरीके से टाइम करने से चूक गए और स्लिप में अपना कैच दे बैठे. गेंद उनके बल्ले का किनारा लेते हुए सीधा स्लिप में खड़े खिलाड़ी पृथ्वी शॉ के हाथों में चली गई. कैच इतना आसान नहीं था. लेकिन शॉ ने दाईं तरफ ड्राइव लगाते हुए इस कैच को पकड़ लिया.

फैंस ने Prithvi Shaw के कैच पकड़ने पर लिए मजे

Ranji Trophy 2022

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने जिस तरह से ड्राइव लगाते हुए इस हैरतअंगेज कैच पकड़ा था. वह अपने आप में ही काबिले ए तारीफ था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वहीं कुछ फैंस शॉ के इस कैच की तारीफ कर रहे हैं तो, कुछ लोगों ने शॉ को बुरी तरह से ट्रोल करना शुरू कर दिया है.

वहीं एक यूजर ने इस वीडियों पर कमेंट करते हुए लिखा कि, 'भाई थोड़ वजन कम करो, बाकी कैच तगड़ा था.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि 'तुम टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों में सबसे ओवररेटेड खिलाड़ी हो.' बता दें कि पृथ्वी शॉ इस साल आईपीएल में दिल्ली की टीम के लिए खेले थे. लेकिन कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. जिसके चलते उन्हें साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही टी-20 सीरीज में शामिल नहीं किया गया.

Tagged:

prithvi shaw Latest News Prithvi Shaw Prithvi Shaw ranji trophy 2022
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.