भारत और न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की रोमांचक T20I श्रृंखला का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 31 जनवरी बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. जो टीम यह मुकाबला अपने नाम करेगी वह इस सीरीज़ पर 2-1 से कब्ज़ा कर लेगी. ऐसे में दोनों टीमें इस निर्णायक मैच में अपनी पूरी जान झोंक देंगी. वहीं अब इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है कि तीसरे T20I में सलामी बल्लेबाज़ ईशान किशन को ड्रॉप कर राहुल द्रविड़ अपने चेले को मौका देंगे.
Prithvi Shaw को ईशान की जगह दिया जाएगा मौका
भारतीय टीम का तीनों प्रारूपों में प्रतिनिधित्व कर चुके विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को उनकी ताबड़तोड़ फॉर्म के चलते न्यूज़ीलैंड के खिलाफ T20I सीरीज़ में मौका दिया गया था. ग़ौरतलब है कि उन्हें शुरुआती दोनों मुकाबलों में खेलने का मौका नहीं मिला. पृथ्वी (Prithvi Shaw) से ऊपर शुभमन गिल और ईशान किशन को मौका दिया गया था. लेकिन दोनों मैचों में गिल और किशन पूरी तरह से फ्लॉप रहे.
ऐसे में अब इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, श्रृंखला के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में ईशान किशन को ड्रॉप कर टीम इंडिया अंतिम ग्यारह में पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को मौका देगी. बता दें कि तकरीबन 18 महीने के लंबे समय के बाद टीम इंडिया में वापसी की थी. शॉ ने अपना आखिरी मुकाबला भारत के लिए जुलाई 2021 में खेला था.
ईशान किशन पर गिरी गाज
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ ईशान किशन ने हाल ही में वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ दोहरा शतक जड़ने का कीर्तिमान अपने नाम किया था. लेकिन पिछले काफी समय से ईशान T20I में लगातार फ्लॉप हो रहे हैं. वह एक के बाद एक बड़ी पारी खेलने में नाकाम हो रहे हैं. ईशान किशन के बल्ले से पिछली 13 T20I पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं देखने को मिला.
ऐसे में अब किशन को हद से ज़्यादा मौके देने के बाद टीम से ड्रॉप किया जा सकता है. इसके अलावा बात करें ईशान किशन के अंतरराष्ट्रीय करियर की तो, उन्होंने भारत के लिए अब तक 13 वनडे और 26 T20I मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने क्रमश: 507 और 652 रन बनाए हैं.