पृथ्वी शॉ के समर्थन में उतरा ये ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी, दूसरे टेस्ट में मौका देने की कही बात

Table of Contents
एडिलेड में हुए पहले टेस्ट मैच में खराब प्रदर्शन के चलते चारो तरफ से आलोचनाओं का सामना कर रहे पृथ्वी शॉ को भले ही भारतीय फैंस और दिग्गजों का सपोर्ट नहीं मिल रहा है, लेकिन ऑस्टेलिया के कुछ पूर्व खिलाड़ियों से उन्हें जरूर समर्थन मिल रहा है. इसी बीच पृथ्वी शॉ के बचाव में माइकल हसी भी उतर आए हैं. उन्होंने एक बड़ी बात कही है.
पृथ्वी शॉ की बचाव में उतरे माइकल हसी
मिस्टर क्रिकेट के नाम से चर्चा बटोर चुके माकइल हसी का कहना है कि, मेलबर्न में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में एक बार फिर पृथ्वी शॉ को खेलने का मौका दिया जाना चाहिए. क्योंकि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) की पिच शॉ की बल्लेबाजी करने के तरीके को सूट करेगी. दरअसल पृथ्वी शॉ बचाव करते हुए ईएसपीऍन क्रिकइंफो से माइकल हसी ने कहा कि,
"मुझे ऐसा लगता है कि चयनकर्ताओं को पृथ्वी शॉ पर एक बार फिर यकीन कर लेना चाहिए. ये बात सही है कि पिछले टेस्ट मैच में उन्हें कोई रन नहीं मिला, लेकिन यह (मेलबर्न) एक टेस्ट है, जिसमें गेंदबाजी को मददगार पिच पर बल्लेबाजी करना है."
जो बर्न्स के साथ हसी ने पृथ्वी शॉ की तुलना
इसके आगे बात करते हुए माइकल हसी ने ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज जो बर्न्स का उदाहरण लिया और कहा,
"बर्न्स का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 7 से नीचे का औसत था. लेनिक चयनकर्ताओं ने उन्हें लेकर अपना यकीन नहीं खोया, और इस मामले में उन पर पूरा भरोसा किया. पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए वो जल्द ही पवेलियन सिधार गए थे लेकिन इसके बाद उन्होंने जबरदस्त वापसी करते हुए अपनी फॉर्म को दोबारा हासिल किया."
पृथ्वी शॉ पर भारतीय टीम को जताना चाहिए भरोसा: माकइकल हसी
जो बर्न्स की तुलना उन्होंने पृथ्वी शॉ से की और आगे खास बातचीत में कहा कि,
"मेरा मानना है कि भारतीय टीम को पृथ्वी शॉ पर दोबारा यकीन करना चाहिए. यदि दूसरे टेस्ट में भी वो अपनी फॉर्म में वापस नहीं आते हैं, तब भी उन्हें लेकर टीम को भरोसा रखना चाहिए, और उन्हें टेस्ट में लगातार बरकरार रखना चाहिए. क्योंकि पृथ्वी शॉ भारतीय टीम के एक शानदार और टैलेंटेड खिलाड़ी हैं".