टीम इंडिया ने श्रीलंका के साथ खेले गए पहले वनडे मुकाबले में 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस जीत में भारत के बल्लेबाजों का बड़ा योगदान रहा। उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी के साथ सीरीज में 1-0 में बढ़त दिला दी है। मैच में Prithvi Shaw ने 43 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। खिताब को जीतने के बाद उन्होंने खुलासा किया की उनसे राहुल द्रविड़ ने कुछ नहीं कहा था बल्कि उन्होंने अपनी स्वाभाविक बल्लेबाजी की।
Prithvi Shaw के बल्ले से निकला तूफान
263 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के सामने लक्ष्य कुछ खास बड़ा नहीं था। लेकिन भारत ने खेल को 37वें ओवर की चौथी गेंद पर ही खत्म कर दिया, जिसमें एक बड़ा योगदान रहा पृथ्वी शॉ का। सलामी बल्लेबाज ने शुरुआत में आते ही बड़े-बड़े शॉट्स लगाना शुरु कर दिया और 24 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से 43 रनों की तूफानी पारी खेली। शॉ ऐसे बल्लेबाजी कर रहे थे, जैसे वह वनडे नहीं बल्कि T20 क्रिकेट खेल रहे हैं।
शॉ के बाद ईशान किशन ने भी इसी अंदाज से बल्लेबाजी की और 42 गेंदों पर 59 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे। तारीफ करनी होगी शिखर धवन की, जो शुरु से लेकर अंत तक क्रीज पर डटे रहे और 86 रनों की नाबाद कप्तानी पारी खेलकर पवेलियन लौटे। Prithvi Shaw को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
अपने रवैये के साथ उतरे शॉ
इस बात से तो सभी वाकिफ हैं कि Prithvi Shaw एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं। उनकी बल्लेबाजी शैली आक्रामक है और यही उनकी सबसे बड़ी ताकत है। मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने के बाद उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें इस पारी के लिए राहुल द्रविड़ ने कुछ नहीं कहा था। बल्कि उन्होंने अपने ढ़ंग से खेला और श्रीलंकाई गेंदबाजों के होश उड़ा दिया। पोस्ट मैच सेरेमनी में शॉ ने कहा,
"फिलहाल सब ठीक है (हेलमेट पर गेंद लगने के बारे में कहा)। राहुल सर ने कुछ नहीं कहा था, मैंने बस अपने रैवये को अपनाया और खराब गेंदों का इंतजार किया। निश्चित तौर पर स्कोरबोर्ड को लगातार चलाते रहने चाहता था और ऐसा हुआ भी।"
पिच की जमकर की तारीफ
भारतीय बल्लेबाज 263 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरे थे, क्योंकि दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। मगर दूसरी पारी में गेंद काफी अच्छी तरह बल्ले पर आ रही थी। Prithvi Shaw ने भी पिच की तारीफ की। उन्होंने आगे कहा,
"पिच बहुत अच्छी थी। पहली पारी के दौरान भी पिच काफी बढ़िया दिख रही थी, लेकिन दूसरी पारी के दौरान ये पहले से भी बेहतर थी। मैंने गति का आनंद लिया, हां हो सकता है कि गेंद लगने के बाद शायद मेरा ध्यान थोड़ा सा भटका हो।"