IPL 2024 के बीच DC को लगा बड़ा झटका, पृथ्वी शॉ जाएंगे जेल! कोर्ट ने पुलिस को दिये आदेश, वजह है खतरनाक
By Rubin Ahmad
Published - 04 Apr 2024, 11:10 AM

Table of Contents
Prithvi Shaw: दिल्ली कैपिटल्स को केकेआर के खिलाफ 106 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में कप्तान ऋषभ पंत ने सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को मौका दिया था. लेकिन पिछले मुकाबले में बल्ले से दमखम दिखाने वाले शॉ इस मैच में फ्लॉप साबित हुए. उन्होंने 7 गेंदों में 10 रनों की पारी खेली. वहीं अब पृथ्वी शॉ को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है कि उन्हें जेल हो सकती है? कोर्ट ने मुंबई पुलिस को जांच के आदेश दे दिए हैं. लेकिन पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को लेकर क्या है पूरा मामला, जिसको लेकर उन पर कानूनी शिकंजा कस रहा है, आइये जानते हैं.
Prithvi Shaw को सकती है जेल?
- IPL 2024 के दौरान क्रिकेटर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) एक बार फिर मुश्किलों में घिरते हुए नजर आ रहे हैं. पिछले साल सोशल मीडिया पर शॉ का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वह इन्फ्लुएंसर सपना गिल (Sapna Gill) के साथ किसी बात को लेकर कहा सुनी करते दिखाई दिए.
- सपना गिल ने कथित तौर भारतीय खिलाड़ी पर छेड़छाड़ करने के आरोप लगाए थे. वहीं अब इस मामले पर सुनवाई करते हुए मुंबई की एक कोर्ट ने 3 अप्रैल को जांच के आदेश दिए हैं.
- PTI की खबर के मुताबिक मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट एस सी तायडे ने पुलिस को 19 जून तक जांच रिपोर्ट जमा करने के आदेश जारी कर दिए हैं. अगर पृथ्वी शो जांच में दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें जेल की हवा खाली पड़ सकती है.
जेल से बाहर आने के बाद सपना गिल ने कराई थी FIR
- सपना गिल (Sapna Gill) को पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) से पंगा लेना भारी पड़ गया था. गिल को फरवरी 2023 को अन्य लोगों के साथ शॉ पर हमले के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
- फिलहाल वह जमानत पर बाहर है. उन्हें इस मामले पर कड़ा रूख अख्तियार करते हुए भारतीय क्रिकेटर पर गिल के वकील काशिफ देशमुख के मुताबिक, सपना ने भारतीय दंड संहिता की धारा 34, 120B, 144, 146, 148, 149, 323, 324, 351, 354, 509 के तहत FIR दर्ज कराई थी. जिसके बाद से यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है.
इस मामले पर पुलिस ने क्या कहा था?
- पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हैं तो ऐसे में यह मामला कहां शांत रहने वाला था. गिल और शॉ की लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गया था.
- सपना गिल (Sapna Gill) ने भारतीय खिलाड़ी पर आरोप लगाए थे कि शॉ ने उन्हें फिजिकल टच किया और उनके साथ छेड़खानी की थी. इस मामले के सामने आने के बाद भारतीय क्रिकेटर ने इन आरोपो का पूरी तरह से खंडन किया था.
- वहीं पुलिस ने भी इन आरोपों को झूठा बताया था और FIR दर्ज करने से मना कर दिया था. जिसके बाद सपना गिल को मजिस्ट्रेट अदालत का रूख करना पड़ा था.
Tagged:
IPL 2024 Prithvi Shaw Sapna Gill Delhi Capitals