भारतीय बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) आईपीएल 2023 में संघर्ष करते दिखाई दिए थे. उन्होंने इस सीज़न खराब प्रदर्शन किया और अपनी टीम की नैया डुबाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी. भले ही इंडियन प्रीमियर लीग खत्म हो चुका है लेकिन भारत के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं. अभी तक तो आपने उन्हें बल्ले से कोहराम मचाते हुए देखा होगा लेकिन हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें वो शेर वॉर्न के अंदाज में अपनी गूगली से बल्लेबाजों के होश उड़ा रहे हैं.
पृथ्वी शॉ ने दिखाया गेंद से बिखेरा जलवा
गौरतलब है कि पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) अपनी बल्लेबाजी के अलावा एक पार्ट टाइमर फिरकी गेंदबाज़ के रूप में भी जाने जाते हैं. सोशल मीडिया पर उनका एक ऐसा ही वीडियो तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है जिसमें पृथ्वी शॉ अपनी फिरकी गेंदबाज़ी का जलवा दिखा रहे हैं. वीडियो 2 साल पुराना है लेकिन इन दिनों इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. फैंस पृथ्वी शॉ की गेंदबाज़ी को जमकर पसंद कर रहे हैं. उन्होंने साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ, एक ऐसी गेंद की थी जिसकी कल्पना बड़े-बड़े स्पिनर नहीं कर सकते हैं.
When the best keeper, one of the safest slip fielders and the batsman misses to read your delivery, the bowler must have bowled a good one 😀@PrithviShaw pic.twitter.com/AS3iIINoYB
— Tuhin Mishra (@tuhinmishra75) December 13, 2020
लेग स्पिन गेंदबाज़ी कर दिया था चकमा
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि पृथ्वी शॉ ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ एक ओवर गेंदबाज़ी करने के लिए आते हैं. इस दौरान वह अपने ओवर की पांचवी गेंद पर एक ऐसी गेंद करते है जिसे बल्लेबाज़ के साथ-साथ विकेटकीपिंग कर रहे ऋद्धिमान साहा भी नहीं समझ पाते हैं. मैदान में मौजूद हर एक खिलाड़ी हक्का बक्का रह जाता है और गेंद विकेटकीपर और फील्डर को चकमा देते हुए बाउंड्री पार पहुंची जाती है.
बल्लेबाज़ी में भी दिया था अहम योगदान
गौरतलब है कि इस मैच में पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाज़ी में भी अपना दम खम दिखाया. उन्होंने इस मुकाबले में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए कुल 62 रन बनाए थे. इस मैच में वो जिस लय में नजर आए थे उसके मुताबिक एक बड़ी पारी खेलने से चूक गए. बहरहाल सोशल मीडिया पर उनकी गेंदबाज़ी का यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है.
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2023 का पूरा शेड्यूल आया सामने, इस दिन होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत