VIDEO: पृथ्वी शॉ में आई शेन वॉर्न की आत्मा, गेंद से छुड़ाए बल्लेबाजों के पसीने, फेंकी ऐसी जादुई गेंद, 22 खिलाड़ी रह गए हक्के-बक्के

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Prithvi Shaw magical bowling like shane warne video breaks internet

भारतीय बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) आईपीएल 2023 में संघर्ष करते दिखाई दिए थे. उन्होंने इस सीज़न खराब प्रदर्शन किया और अपनी टीम की नैया डुबाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी. भले ही इंडियन प्रीमियर लीग खत्म हो चुका है लेकिन भारत के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं. अभी तक तो आपने उन्हें बल्ले से कोहराम मचाते हुए देखा होगा लेकिन हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें वो शेर वॉर्न के अंदाज में अपनी गूगली से बल्लेबाजों के होश उड़ा रहे हैं.

पृथ्वी शॉ ने दिखाया गेंद से बिखेरा जलवा

Prithvi Shaw

गौरतलब है कि पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) अपनी बल्लेबाजी के अलावा एक पार्ट टाइमर फिरकी गेंदबाज़ के रूप में भी जाने जाते हैं. सोशल मीडिया पर उनका एक ऐसा ही वीडियो तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है जिसमें पृथ्वी शॉ अपनी फिरकी गेंदबाज़ी का जलवा दिखा रहे हैं. वीडियो 2 साल पुराना है लेकिन इन दिनों इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. फैंस पृथ्वी शॉ की गेंदबाज़ी को जमकर पसंद कर रहे हैं. उन्होंने साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ, एक ऐसी गेंद की थी जिसकी कल्पना बड़े-बड़े स्पिनर नहीं कर सकते हैं.

लेग स्पिन गेंदबाज़ी कर दिया था चकमा

Prithvi Shaw

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि पृथ्वी शॉ ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ एक ओवर गेंदबाज़ी करने के लिए आते हैं. इस दौरान वह अपने ओवर की पांचवी गेंद पर एक ऐसी गेंद करते है जिसे बल्लेबाज़ के साथ-साथ विकेटकीपिंग कर रहे ऋद्धिमान साहा भी नहीं समझ पाते हैं. मैदान में मौजूद हर एक खिलाड़ी हक्का बक्का रह जाता है और गेंद विकेटकीपर और फील्डर को चकमा देते हुए बाउंड्री पार पहुंची जाती है.

बल्लेबाज़ी में भी दिया था अहम योगदान

prithvi Shawगौरतलब है कि इस मैच में पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाज़ी में भी अपना दम खम दिखाया. उन्होंने इस मुकाबले में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए कुल 62 रन बनाए थे. इस मैच में वो जिस लय में नजर आए थे उसके मुताबिक एक बड़ी पारी खेलने से चूक गए. बहरहाल सोशल मीडिया पर उनकी गेंदबाज़ी का यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है.

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2023 का पूरा शेड्यूल आया सामने, इस दिन होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत

Prithvi Shaw indian cricket team Shane Warne