सैयद मुशताक अली ट्रॉफी का आगाज 11 तारीख से हो गया है। यह भारत की बड़ी घरेलू लीग में गिनी जाती हैं। इस लीग में खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया के लिए अपनी दावेदारी ठोकते हैं। ऐसे तमाम क्रिकेटर रहे हैं जिन्होंने इस टूर्नामेंट के जरिए इंटरनेशनल स्तर पर खेलने के लिए टिकट कटाया। लेकिन, कुछ ऐसे खिलाड़ी भी रहे हैं जिन्हें अपनी जगह बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। उन्हीं में से एक सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) भी हैं। जो कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेल रहे हैं। हालिया सीजन में उन्होंने दोनों मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। इसके बावजूद बीसीसीआई लगातार उन्हें नजरअंदाज कर रही है।
पृथ्वी शॉ का सैयद मुश्ताक में शानदार प्रदर्शन
पृथ्वी शॉ का प्रदर्शन पिछले कुछ सीजन से काफी शानदार रहा है। लेकिन पिछले कुछ समय से बीसीसीआई द्वारा उन्हें नकारा जा रहा है। शॉ (Prithvi Shaw) ने इस सीजन में मुंबई के लिए 2 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की है। पहले मैच में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 55 रनों की धुंआधार पारी खेली थी। इस पारी में उनके बल्ले से 9 चौके और 1 छक्का भी निकला था। वहीं दूसरे मुकाबले में मध्य प्रदेश के खिलाफ खेलते हुए 12 गेंदो का सामना करते हुए उन्होंने 29 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 241.67 का रहा।
ऐसा रहा है पृथ्वी शॉ का क्रिकेट करियर
पिछले कुछ समय से बाहर चल रहे शॉ का प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए मिला जुला रहा है। लेकिन वो अपने फ्रंटफुट की वजह से लगातार टीम से अंदर बाहर चल रहे हैं। पृथ्वी (Prithvi Shaw) ने साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच खेला था। इसके बाद उन्होंने 2021 में आखिरी बार श्रीलंका के खिलाफ वनडे अंतिम टी-20 खेला था।
इसके बाद से उन्हें लगातार नज़रअंदाज का सामना करना पड़ा रहा है। ऐसे में अब यह कह पाना मुश्किल है कि इस खिलाड़ी को भारतीय टीम में मौका कब दिया जाएगा। हालांकि शॉ इन दिनों केवल आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इससे पहले उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली थी।
मुंबई ने जीते दोनों मुकाबले
घरेलू सीजन में मुंबई की शुरूआत गजब की रही है। मौजूदा सीजन में खेले दोनों मुकाबलों में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। मुंबई की कप्तानी इस साल भारत के स्टार खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे कर रहे हैं। रहाणे और पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) मुंबई के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। ओपनिंग के दौरान दोनों खिलाड़ी शानदार शुरूआत भी दे रहे हैं। मुंबई की टीम हर साल की तरह इस साल भी कप जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।