"कड़ी मेहनत के बाद भी मुझे मौका नहीं दे रहे", पृथ्वी शॉ ने चयनकर्ताओं के खिलाफ उठाई आवाज! दे डाला ऐसा बयान

author-image
Rahil Sayed
New Update
Prithvi Shaw said I am scoring runs doing a lot of hard work but not getting chances

Prithvi Shaw: भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके युवा धाकड़ सलामी बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ को भारतीय चयनकर्ता लगातार नज़रअंदाज़ कर रहे हैं. आईपीएल से लेकर घरेलू क्रिकेट तक शॉ का बल्ला जमकर बोल रहा है. लेकिन वह इसके बावजूद भी टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पा रहे हैं.

हाल ही में आगामी T20 विश्वकप को ध्यान में रखते हुए भारतीय चयनकर्ताओं ने सीनियर खिलाड़ियों को आराम देकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया था. जिसमें कुछ नाम ऐसे भी थे जिनका पहली बार टीम में चयन हुआ था. हालांकि इसमें भी शॉ को शामिल नहीं किया गया. ऐसे में एक बार फिर चयनकर्ताओं द्वारा नज़रअंदाज़ होने के बाद पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने बड़ा बयान दिया है.

Prithvi Shaw- जल्द ही भारतीय टीम में वापसी करूंगा

Prithvi Shaw

22 वर्षीय युवा सलामी बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए अपना चयन ना होने पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वह कड़ी मेहनत कर रहे हैं. लगातार रन बना रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं दिया जा रहा है. हालांकि उनका मानना है कि वह जल्द ही टीम इंडिया में वापसी करेंगे. पृथ्वी शॉ ने मिड-डे से इस बारे में बातचीत करते हुए कहा,

"मैं रन बना रहा हूं, कड़ी मेहनत कर रहा हूं लेकिन इसके बाद भी मुझे मौके नहीं मिल रहे हैं. हालांकि यह ठीक है, जब उन्हें लगेगा कि मैं तैयार हूं तो वो मुझे खेलने का मौका देंगे. मैंने आईपीएल के बाद 7-8 किलो वजन घटाया है और जल्द ही भारतीय टीम में वापसी करूंगा."

आईपीएल और डोमेस्टिक क्रिकेट में बनाए जमकर रन

Prithvi Shaw

आपको बता दें कि विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का बल्ला इस साल आईपीएल से लेकर डोमेस्टिक क्रिकेट में जमकर बोल रहा है. शॉ ने आईपीएल 2022 में 152.97 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 10 मैचों में 283 रन बनाए. जिसमें उनके बल्ले से 2 अर्धशतक भी देखने को मिले.

इसके अलावा शॉ ने घरेलू क्रिकेट में दिलीप ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी में भी ज़बरदस्त प्रदर्शन किया. इतना ही नहीं बल्कि हाल ही में न्यूज़ीलैंड ए के खिलाफ इंडिया ए के लिए खेलते हुए गज़ब की 77 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी. बहरहाल, शॉ अगर लगातार ऐसा प्रदर्शन करते रहे तो बहुत जल्द ही यह टीम इंडिया की नीली जर्सी में खेलते हुए नज़र आ सकते हैं.

Prithvi Shaw bcci ipl indian cricket team