Prithvi Shaw: टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) लगभग 2 साल से बाहर चल रहे हैं. ये खिलाड़ी भारतीय टीम में वापसी करने के लिए घरेलू क्रिकेट में अपनी पूरी जान झोंक रहे हैं. उनके बावजूद भी उन्हें बीसीसीई और चयनकर्ताओं द्वारा लागातार नजर अंदाज किया गया.
उन्हें वेस्टइंडीज दौरे पर जगह नहीं मिली और अब आयरलैंड के खिलाफ भी उन्हें बाहर रखा गया. जिसके बाद इस खिलाड़ी ने वापसी का दूसरा विकल्प खोज लिया. जी हां, उन्होंने काउंटी क्रिकेट (County Cricket) में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महफिल लूट ली.
Prithvi Shaw ने काउंटी क्रिकेट में दिखाया जलवा
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने शुक्रवार को वन-डे कप मैच में ग्लॉस्टरशायर के खिलाफ नॉर्थम्पटनशायर के खिलाफ 4 अगस्त को अपना पदार्पण करेंगे. हालांकि वीजा मिलने में हुई देरीजिसकी वजह से वह दो चार दिवसीय काउंटी चैंपियनशिप मैच नहीं खेल सके.
वहीं पृथ्वी शॉ को डेब्यू मैच से पहले पहले एक इंट्रा-स्क्वाड में शामिल किया. जहां पृथ्वी ने अपनी बल्लेबाजी को लोहा मनवाते हुए इंग्लिश गेंदबाजों की क्लास लगा दी. पृथ्वी शॉ ने काउंटी डेब्यू से पहले अभ्यास मैच में नॉर्थम्पटनशायर के लिए तूफानी अर्धशतक लगाया.
उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंदों में 65 रन ठोक डाले. उनकी इस पारी से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. क्योंकि जिस खिलाड़ी को भारत में मौका नहीं दिया जा रहा वह खिलाड़ी विदेश में तहलका मचा रहे हैं.
पृथ्वी शॉ का ऐसा करियर
23 साल के सलामी पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने टीम इंडिया (Team India) की तरफ से 5 टेस्ट, 6 वनडे और 1 टी 20 मैच खेले हैं. टेस्ट में 1 शतक और 2 अर्धशतक जड़ते हुए 339 रन, वनडे में 189 रन और एकमात्र टी 20 में वे खाता नहीं खोल सके हैं. पृथ्वी शॉ ने 44 फर्स्ट क्लास मैचों में 3802 रन बनाए हैं, जिसमें 12 शतक और 16 अर्धशतक शामिल हैं. पृथ्वी शॉ बेहद आक्रामक बल्लेबाज हैं.
2 साल से नहीं मिला मौका
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को भारतीय टीम मैनेजमेंट अच्छे प्रदर्शन के बावजूद लगातार नजरअंदाज कर रही है. दिलीप टॉफी में शॉ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 65, 26, 25 रनों की पारी खेली थी. वहीं अब काउंटी क्रिकेट में अर्धशतक जमा दिया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में इस खिलाड़ी मौका नहीं दिया जा रहा है. गिल लगातार रन बना रहे हैं. जिसकी वजग से 2 साल से बाहर चल रहे इस युवा खिलाड़ी का टीम में वापसी कर पाना अभी भी मुश्किल नजर आ रहा है.
यहां देखें पूरा वीडियो...
Prithvi Shaw scored 65 in just 39 balls in the 2nd XI match for Northamptonshire. pic.twitter.com/JPKo6aODlY
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 1, 2023
यह भी पढ़े: इस फ्लॉप खिलाड़ी का करियर चमकाने के लिए राहुल द्रविड़ ने कर दिया टीम इंडिया का बेड़ागर्क, विश्वकप में कटेगी नाक