4,4,4,4,4,4,6... नहीं थम रहा है पृथ्वी शॉ का कहर, ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़कर मुंबई को 9 विकेट से दिलाई रोमांचक जीत

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
prithvi shaw syed mushtaq ali trophy

Prithvi Shaw: भारतीय डोमेस्टिक क्रिकेट में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy 2022) एक प्रतिष्ठित टूर्नामेंट है जिसका आज यानि 11 अक्टूबर को आगाज हुआ है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप ए में आज मिजोरम और मुंबई के बीच जबरदस्त भिड़त देखने को मिली. इस मुकाबले में एक कड़ी टक्कर की उम्मीद की जा रही थी लेकिन, पहले गेंदबाजों और फिर पृथ्वी शॉ के तूफ़ान के चलते मुंबई ने सिर्फ 10.3 ओवर में ही 99 रन का लक्ष्य हासिल कर रोमांचक जीत दर्ज की. शॉ ने मुंबई के लिए ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेलकर जीत में अहम योगदान दिया.

Prithvi Shaw ने जमाया ताबड़तोड़ अर्धशतक

Prithvi Shaw Prithvi Shaw

मिजोरम की लडखडाती पारी के चलते मुंबई को 99 रन का लक्ष्य मिला. मुंबई के लिए सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर क्रीज़ पर उतरे पृथ्वी शॉ ने मैच में शानदार प्रदर्शन किया है. रहाणे के जल्द आउट होने के बावजूद उन्होंने एक छोर पर लगातार बड़े शॉट लगाना जारी रखा. पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने शानदार तरीके से 9 चौके और 1 छक्के के साथ 55 रन की पारी सिर्फ 34 गेंदों में खेली है. उनका स्ट्राइक रेट इस पारी में 161 से भी ज्यादा का रहा है. शॉ ने आखरी तक अपना विकेट नहीं गवांया और टीम के लिए जीत दर्ज की.

ऐसा रहा मिजोरम बनाम मुंबई का मुकाबला

publive-image

मैच की बात करे तो मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया. कप्तान रहाणे का फैसला तब सही साबित हुआ तब कुलकर्णी और शम्स मुलानी ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए 21 रन पर कप्तान कोहली और एंड्रू को सस्ते में पवेलियन लौटा दिया. इसके बाद जोसफ और विकास कुमार ने पारी को सँभालने की कोशिश की लेकिन वो भी क्रमश: 12 रन और 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गये. सके बाद निचले क्रम में कोई भी खिलाड़ी टिक कर बल्लेबाज़ी नहीं कर सका और गोस्वामी के 31 रन की बदौलत टीम मिजोरम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 98 रन का स्कोर खड़ा कर सकी.

मुंबई के लिए रहाणे और पृथ्वी शॉ सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर क्रीज़ पर उतरे. अजिंक्य ने अपना विकेट 9 रन के निजी स्कोर पर खो दिया लेकिन शॉ ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी जारी रखी. शॉ और अमन हाकिंम खान ने तेज़ से रन बनाने हुए 99 रन के लक्ष्य को सिर्फ 10/3 ओवर में ही हासिल कर लिया. शॉ ने जहाँ 55 रन की पारी खेली वही पर अमन खान ने 22 गेंदों में 39 रन की मैच जीताऊ पारी खेली.

Prithvi Shaw सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी Syed Mushtaq Ali Trophy 2022