रणजी ट्रॉफी में जमकर गरजा पृथ्वी शॉ का बल्ला, गेंदबाजों को रिमांड पर लेते हुए ठोक डाले 595 रन

author-image
Lokesh Sharma
New Update
रणजी ट्रॉफी में जमकर गरजा पृथ्वी शॉ का बल्ला, गेंदबाजों को रिमांड पर लेते हुए ठोक डाले 595 रन

भारतीय टीम में इन दिनों बेहतरीन खिलाड़ियों की कमी नहीं है। खिलाड़ियों की प्रतिभा के लिहाज से देखा जाए तो भारत की दो टीम बनाई जा सकती है और देश और विदेश की सरजमी पर अपने धाकड़ प्रदर्शन से देश का परचम लहरा सकते है। लेकिन, इतनी काबिलियत के बाद भी कई खिलाड़ी भारतीय टीम में मौका मिलने से वंचित हो जाते है। जिसकी वजह से वह घरेलू लीग का रूख अपनाते है और वहां जहां अपने बल्ले के जलवे बिखरने की कोशिश करते है।

ऐसे में पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने भी रणजी ट्रॉफी 2022-23 में अपने बल्ले से रंग बिखेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इस दौरान उन्होंने एक मैच में तिहरा शतक जड़कर सनसनी मचा दी थी। अपनी जबरदस्त फॉर्म के बूते उन्होंने भारतीय टीम में वापसी भी की। हालांकि, उन्हें इस दौरान कीवी टीम के विरूध्द कप्तान हार्दिक पांड्या ने एक भी मैच खेलने का अवसर नहीं प्रदान किया था। तो चलिए ऐसे में एक नजर डालते है पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के रणजी प्रदर्शन पर इस लेख के जरिए।

रणजी में कहर बनकर टूटे Prithvi Shaw

पृथ्वी शॉ ने रणजी ट्रॉफी में किया बड़ा कमाल, गेंदबाज़ो की धज्जियां उड़ाते हुए ठोक डाले 595 रन 2

न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा रहे पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का बल्ला इन दिनों घरेली क्रिकेट में आग उगल रहा है। वह अपनी दमदार बल्ले से खेल प्रशंसको और खेल के जानकारो का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। शॉ ने रणजी ट्रॉफी में कप्तान अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में मुंबई टीम की तरफ से खेलते हुए धमाकेदार प्रदर्शन किया है।

उन्होंने इस साल रनों का अंबार खड़ा कर दिया है। वह इस टीम  से सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेला करते है। जहां वह यशस्वी जयवाल या सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान के साथ पारी की शुरूआत किया करते थे। लेकिन, इतने शानदार प्रदर्शन के बाद भी शॉ की टीम क्वालीफाई करने में नाकम साबित हुई।

Prithvi Shaw ने रणजी में बनाए 595 रन

पृथ्वी शॉ ने रणजी ट्रॉफी में किया बड़ा कमाल, गेंदबाज़ो की धज्जियां उड़ाते हुए ठोक डाले 595 रन 1

पृथ्वी शॉ का प्रदर्शन दिन प्रतिदन निखरता जा रहा है। उन्होंने इस साल रणजी ट्रॉफी में अपने बल्ले से रनों की बारिश की है। टीम इंडिया में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने  379 रन के सर्वाधिक स्कोर के साथ उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2022-23 में सिर्फ 6 मुकाबले खेले है। जिसकी10 पारियों में 595 रन बनाए है। उन्होंने इस दौरान 59.50 के शानदार औसत से रन बनाए है। वहीं उनकी इन पारियों में 80 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे है।

Prithvi Shaw indian cricket team पृथ्वी शॉ mumbai cricket association सरफराज खान Ranji Trophy 2022-23