Prithvi Shaw: भारतीय टीम और आईपीएल 2023 में खराब प्रदर्शन करने के बाद पृथ्वी शॉ इन दिनों इंग्लैंड में आयोजित हो रही वनडे कप में नॉर्थहैम्पटन शायर की ओर से भाग ले रहे हैं. पृथ्वी शॉ ने इस सीज़न आईपीएल 2023 में 13.25 की औसत के साथ 106 रन बनाए थे. लेकिन अपनी खराब फॉर्म से जूझ चुके पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की फॉर्म वापिस आ चुकी है और अब इंग्लैंड की सरज़मीं पर रनों की बौछार कर रहे हैं. वह वनडे में 429 रन ठोक अपने नाम एक नया कीर्तिमान रच चुके हैं.
429 रन ठोक चुके हैं Prithvi Shaw
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) इंग्लैंड में आयोजित हो रही वनडे कप में नॉर्थहैम्पटन शायर की ओर से खेलते हुए अब तक 4 मैच में 429 रन ठोक चुके हैं. पहले मैच में उन्होंने ससेक्स के खिलाफ मुकाबला खेला था लेकिन वह अपने बल्ले का जादू नहीं देखा पाए थे. उन्होंने इस मैच में 26 रनों का योगदान दिया था. लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने 244 रनों का पारी खेली थी. इसके अलावा तीसरे मैच में इस खिलाड़ी ने डरहम के खिलाफ 125 रन बटोरे थे. अब तक वह इस टूर्नामेंट में 4 मैच में 143 की औसत के साथ 429 रन बना चुके हैं.
चौके और छक्कों की कर चुके हैं बारिश
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) अब तक इस टूर्नामेंट में विरोधी टीम पर कहर बन कर टूटे हैं. उन्होंने इस टूर्नामेंट में शतको की झड़ी लगाकर अपने दावे को भारतीय टीम के लिए मज़बूत भी किया है. हालांकि उन्होंने 4 मैच में 429 रन जड़ते हुए 19 छक्के के साथ-साथ 49 चौके जड़े हैं. अपनी खराब फार्म से जूझ चुके पृथ्वी शॉ को सोशल मीडिया पर काफी ज्यदा ट्रोल किया गया था. लेकिन उन्होंने अपने आलोंचको को करारा जवाब दे दिया है.
Prithvi Shaw का करियर
23 साल के पृथ्वी शॉ का करियर अब तक ज्यादा लंबा नहीं रहा है. उन्होंने 5 टेस्ट मैच में 42.38 की औसत के साथ 339 रन बनाए हैं. इसके अलावा 6 वनडे मैच मे खेलते हुए शॉ ने 31.5 की औसत के साथ 189 रन बनाए हैं. इसके अलावा टी-20 मैच में इस खिलाड़ी को केवल एक मैच खेलने का मौका मिला है, जिसमें उन्हें बल्लेबाज़ी करने का मौका नहीं मिला है.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा