गुलाब जामुन खाना टीम इंडिया के इस स्टार खिलाड़ी को पड़ा महंगा, इसी वजह से अगरकर नहीं दे रहे खेलने का मौका

author-image
Alsaba Zaya
New Update
prithvi-shaw-had-to-stay-away-from-team-india-due-to-bad-diet

Team India: भारतीय टीम में हर साल कई युवा खिलाड़ी अपनी जगह सुनिश्चित करते हैं. कुछ खिलाड़ी मेन इन ब्लू के लिए लंबे अरसे तक खेलते हैं तो वहीं कुछ खिलाड़ी चंद मैच खेलने के बाद टीम इंडिया में नज़र नहीं आते हैं. आज के लेख में हम बात करने जा रहे हैं एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में, जिसे भविष्य का सचिन तेंदुलकर माना जा रहा था, लेकिन इस खिलाड़ी को खराब अनुशासन और खाने पीने पर कंट्रोल न कर पाने की वजह से भारतीय टीम से दूर होना पड़ा.

Team India का ये स्टार खिलाड़ी गुलाब जामुन खाने की भुगत रहा है सजा

publive-image

इस लेख में हम बात कर रहे भारत के युवा बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की, जो इन दिनों टीमें इंडिया से दूर चल रहे हैं. शॉ जब पहली बार भारतीय टीम के साथ जुड़े थे, तब ऐसा माना जा रहा था कि वे सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर की तरह लंबे समय तक भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. हालांकि अब तक वे ऐसा करने में असमर्थ रहे हैं.

क्रिकेट पर ध्यान देने की बजाय शॉ खराब खान पान का शिकार हो गए. ऐसा कहा जाता है कि वे मिठाइयों का सेवन अधिक मात्रा में करने लगे, जिसकी वजह से उनकी फिटनेस खराब हो गई. इसके अलावा वे रात रात भर पार्टियों में बीज़ी भी होने लगे, जिसका असर उनकी बल्लेबाज़ी पर साफ तौर पर दिखाई दिया.

खराब प्रदर्शन की वजह से हुए बाहर

publive-image

भारत के उभरते हुए बल्लेबाज़ ने भारत के लिए अपना आखिरी मुकाबला साल 2021 में खेला था. इसके बाद से वे भारतीय टीम में अब तक नज़र नहीं आए. उन्होंने साल 2021 में भारत के लिए कुल 4 मैच में प्रितनिधित्व किया, जिसमें उन्होंने 26.25 की खराब औसत के साथ 105 रन बनाए थे. उनके खराब प्रदर्शन को देखते हुए शॉ को टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. फिलहाल वे चोट के कारण जूझ रहे हैं और एनसीए में उनका रिहैब चल रहा है.

अब तक ऐसा रहा है करियर

publive-image

24 साल के पृथ्वी शॉ ने भारत के लिए अब तक 5 टेस्ट मैच खेला है, जिसमें उन्होंने 42.37 की औसत के साथ 339 रन बनाए हैं. इसके अलावा 6 वनडे मैच में उनके नाम 31.50 की औसत के साथ 189 रन हैं. टेस्ट में उनके नाम 1 शतक हैं, जबकि वनडे में उन्होंने 2 अर्धशतक अपने नाम किया है.

यह भी पढ़ें: “श्रेयस के बाद अब किसे इम्प्रेस कर रही हो”, धनश्री ने बोल्ड तस्वीर से लगाई इंटरनेट पर आग, तो फैंस ने अय्यर के नाम से कर दिया ट्रोल

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हार्दिक पांड्या ही होंगे कप्तान, सिर्फ बतौर ओपनर बल्लेबाज खेलेंगे रोहित शर्मा

Prithvi Shaw team india IND vs AFG IND VS SA