VIDEO: भारत छोड़ विदेश खेलने पहुंचे पृथ्वी शॉ बुरी तरह हुए फ्लॉप, विकेट पर खुद ही दे मारा बल्ला, अजीबोगरीब तरह से हुए आउट   

author-image
Nishant Kumar
New Update
Prithvi Shaw Got Hit wicket out in county championship 2023

Prithvi Shaw: ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ फिलहाल पिछले काफी महीने से टीम इंडिया से बाहर हैं। आईपीएल 16वें सीजन में भी वह अपनी छाप नहीं छोड़ सके। वह बुरी तरह विफल रहे है। वहीं पृथ्वी क्रिकेट से ज्यादा विवादों के कारण चर्चा में रहते हैं। फिलहाल टीम इंडिया में वापसी के लिए शॉ इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। लेकिन वहां भी वह फ्लॉप रहे हैं। वह अपने डेब्यू मैच में फ्लॉप रहे और अजीब तरीके से आउट हुए। उनके आउट होने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

अजीबोगरीब तरीके से आउट हुए Prithvi Shaw

Prithvi Shaw

ग्लॉस्टरशायर बनाम नॉर्थम्पटनशायर का आमना-सामना 4 अगस्त को हुआ। इस मैच से पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw)ने इंग्लिश क्रिकेट में डेब्यू किया। ग्लॉस्टरशायर ने नॉर्थम्पटनशायर को जीत के लिए 279 रनों की चुनौती दी। पृथ्वी ने नॉर्थम्पटनशायर के लिए ओपनिंग की। ग्लॉस्टरशायर ने शुरू से ही नॉर्थम्पटनशायर पर दबदबा बनाए रखा। लेकिन पृथ्वी ने एक छोर संभाले रखा था। हालाकि पृथ्वी दुर्भाग्यवश तरीके से आउट हो गए।

हिट विकेट आउट हए भारतीय ओपनर

prithvi shaw

ग्लॉस्टरशायर की ओर से 16वां ओवर डालने के लिए डच गेंदबाज पॉल मीक्रान आए। मीक्रान ने ओवर की आखिरी गेंद बाउंसर फेंकी। इस गेंद पर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने बाउंसर को पूल करने की कोशिश की। लेकिन पृथ्वी इस कोशिश में नाकाम रहे और बैट विकेट पर मार बैठे। दरसअल पृथ्वी के गिरते ही उनका पैर स्टंप्स से टकराया। इसे वह हिट विकेट आउट हो गए। बता दें कि हिटविकेट होने से पहले पृथ्वी ने 35 गेंदों में 1 छक्के और 2 चौकों की मदद से 34 रन बनाए। उनकी इस पारी का वीडियो नीचे आप देख सकते है।

यहां देखें वीडियो

वॉर्मअप मैच में Prithvi Shaw का बल्ला चला

गौरतलब है कि हाल ही में पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने काउंटी क्रिकेट में अपने डेब्यू मैच से पहले वॉर्मअप मैच खेला था। इस दौरान शॉ ने स्टीलबैक्स के खिलाफ आक्रामक अर्धशतकीय पारी खेली। शॉ के बल्ले से 39 गेंदों में 65 रनों की शानदार पारी देखने को मिली। हालांकि, जब उन्होंने डेब्यू मैच खेला तो वह फ्लॉप रहे। इसके अलावा बता दें कि शॉ ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच 2021 में श्रीलंका दौरे पर खेला था। इसके बाद से वह टीम इंडिया से बाहर है।

ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप से पहले भारत को धोखा देकर न्यूजीलैंड टीम से जुड़ेगा ये खतरनाक भारतीय खिलाड़ी, कीवी बोर्ड ने दिया करोड़ों का ऑफर

Prithvi Shaw county championship 2023