पृथ्वी शॉ को बुरे वक्त में मिला अर्जुन तेंदुलकर का साथ, दोस्ती की मिसाल देते हुए कही दिल छू लेने वाली बात

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Arjun Tendulkar Backs Prithvi

Prithvi Shaw: टीम इंडिया से बाहर चल रहे युवा खिलाड़ी पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) सुर्खियों में हैं. हालांकि वे फिल्ड में अपने प्रदर्शन के लिए नहीं बल्कि एक विवाद की वजह से सुर्खियों में हैं. दरअसल, पिछले दिनों पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) जब अपने दोस्तो के साथ तो एक फिमेल फैन ने उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश की थी. जानकारी के मुताबिक पहली बार तो उन्होंने सेल्फी दे दी लेकिन जब फैन ने दूसरी बार सेल्फी लेने की कोशिश की तो उन्होंने इनकार कर दिया. जिसके बाद वो फैन और उसके साथ के लोग पृथ्वी (Prithvi Shaw) से मारपीट पर उतारु हो गए और ये मामला देखते देखते सुर्खियों में आ गया.

सपना गिल ने की थी मारपीट

विवाद के बाद पुलिस ने सपना गिल नाम की उस लड़की गिरफ्तार कर लिया है और हिरासत में भेज दिया है. विवाद के बाद एक वीडियो भी वायरल हो रही है जिसमें खुद को निर्दोष बता रही सपना गिल पृथ्वी के साथ मारपीट करते हुए देखी जा सकती है. बता दें कि सपना गिल ने कोर्ट में कहा था कि, 'मेरे दोस्त ने उससे सेल्फी के लिए कहा था. मुझे यह भी नहीं पता था कि वो एक क्रिकेटर है. हम केवल दो लोग थे और पृथ्वी शॉ अपने 8 दोस्तों के साथ था.' सपना ने आगे कहा था कि, पुलिस ने हमसे मामला खत्म करने के लिए कहा था.'

अर्जुन तेंदुलकर का मिला साथ

Stay strong boy...: Arjun Tendulkar offers support to 'childhood friend' Prithvi Shaw amid 'selfie row'

पृथ्वी शॉ को इस विवाद के बाद टीम इंडिया के किसी भी क्रिकेटर या किसी भी बड़े खिलाड़ी ने सपोर्ट नहीं किया है. लेकिन इसी बीच सचिन तेंदुलकर के बेटे और क्रिकेटर अर्जुन तेंदुलकर ने पृथ्वी शॉ को सपोर्ट करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लगाई है. अपनी स्टोरी में अर्जुन ने लिखा है कि, 'मजबूत रहो भाई, हर अच्छे और बुरे वक्त में मैं तुम्हारे साथ हूं'.

लगभग 2 साल पहले खेला आखिरी मैच

Ranji Trophy 2022-23: Prithvi Shaw back in headlines with statement ton for Mumbai | Cricket News – India TV

घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगा रहे 23 साल के पृथ्वी शॉ लगभग 2 साल से अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर हैं. पृथ्वी शॉ ने अपना आखिरी अंतराष्ट्रीय मैच 25 जुलाई 2021 के श्रीलंका के खिलाफ खेला था. वो एक टी 20 मैच था. उसके बाद से पृथ्वी टीम इंडिया से लगातार बाहर हैं. पृथ्वी शॉ ने अपने करियर में 5 टेस्ट, 6 वनडे और 1 टी 20 मैच खेले हैं.

ये भी पढे़ं- VIDEO: “चल पठान आउट करके दे”, विराट ने रवींद्र जडेजा को दिया नया नाम, स्टंप माइक में कैद हुई कोहली की आवाज

Prithvi Shaw Arjun Tendulkar