Prithvi Shaw: दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच 1 मई रविवार को आईपीएल 2022 के लीग स्टेज का 45 वां मुकाबला खेला गया. जिसमें लखनऊ ने इस सीज़न की अपनी सांतवी जीत दर्ज की और दिल्ली को 6 रन से मात दी. वहीं अब 14 पॉइंट्स के साथ एलएसजी अंक तालिका में दूसरे पायदान पर आ गई. वहीं इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के स्टार ओपनिंग बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की 25 प्रतिशत मैच फीस पर आईपीएल कोड ऑफ़ कंडक्ट का पालन ना करने की वजह से जुर्माना लगाया गया है.
Prithvi Shaw पर लगा 25 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना
आपको बता दें कि भारतीय टीम और दिल्ली कैपिटल्स के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ पर लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अग्रेसिव बिहैवियर के लिए उनकी 25 प्रतिशत मैच फीस पर जुर्माना लगाया गया है. बीसीसीआई यानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने जारी की गई प्रेस रिलीज़ में पूरे मामले की सूचना नहीं दी है लेकिन इस बात की पुष्टी की है कि खिलाड़ी ने अपराध को स्वीकार कर लिया है.
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने आईपीएल आचार संहिता के सेक्शन 2.2 के तहत लेवल 1 का उल्लंघन किया है और उसको स्वीकार भी किया है. इसी के साथ आईपीएल कॉड ऑफ़ कंडक्ट लेवल 1 का उल्लंघन करने पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम और बाध्यकारी माना जाता है. लेवल 1 का अपराध तब माना जाता है जब कोई खिलाड़ी विपक्षी टीम के खिलाड़ी या अंपायर के साथ आक्रामक इशारों का इस्तेमाल करता है.
पृथ्वी का लगातार खराब फॉर्म है जारी
साल 2018 से आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व कर रहे पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) पर इस फ्रेंचाइजी ने काफी भरोसा दिखाया है. आईपीएल 2022 से पहले भी दिल्ली ने पृथ्वी को 7.50 करोड़ रूपये में रिटेन किया था. वहीं पृथ्वी का बल्ला भी शुरुआती मुकाबलों में इस सीज़न खूब गरज रहा था. लेकिन पिछले कुछ मुकाबलों से पृथ्वी रन बनाने में लगातार जूझ रहे हैं और बिलकुल लय में नज़र नहीं आ रहे हैं.
लखनऊ के खिलाफ जहां पृथ्वी महज़ 5 रन पर आउट हो गए, वहीं पिछले मुकाबले में केकेआर के खिलाफ वह खाता भी नहीं खोल पाए थे. आईपीएल के 15वें संस्करण में शॉट बॉल ने पृथ्वी को खासा परेशान किया है. इस सीज़न कितनी बार पृथ्वी को शॉट गेंद पर बड़ा शॉट मारते हुए आउट होता देखा गया है. अगर शॉ जल्दी फॉर्म में नहीं आए तो टीम इनको प्लेइंग से ड्रॉप भी कर सकती है.