रणजी ट्रॉफी में आज यानि 29 दिसंबर को मुंबई और सौराष्ट्र के बीच शरद पवार एकेडमी में मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले को जीतने के लिए मुंबई की टीम के सामने सौराष्ट्र ने 280 रनों का लक्ष्य रखा। पारी की शुरूआत करने आए सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने धमाकेदार शुरूआत दी। उन्होंने इस दौरान ताबड़तोड अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। सौराष्ट्र के गेंदबाज उन्हें गेदबाजी कराने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए। उन्होंने एक भी गेंदबाज ऐसा नहीं छोड़ा जिसकी बल्ले से धुनाई ना की हो।
Prithvi Shaw ने खेली तेज तर्रार पारी
मुंबई और सौराष्ट के बीच खेले जा रहे मुकाबले में सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के बल्ले से तूफान देखने को मिला। शॉ ने दूसरी पारी की शुरूआत यशस्वी जसवाल के साथ की थी। साथी खिलाड़ी के जल्दी आउट होने के बाद शॉ ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी को जारी रखते हुए गेंदबाजों पर प्रहार करना शुरू कर दिया। उन्होंने मैदान के चारो तरफ शॉट खेल गेंदबाजों की जमकर खबर ली। उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए तूफानी अर्धशतक जड़ा। इस दौरान शॉ ने 99 गेंदो का सामना करते हुए 68 रनों की धुंआधार पारी खेली। इस पारी में उनके बल्ले से 6 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के भी देखने को मिले।
सौराष्ट्र ने मुंबई को दिया 280 रनों का लक्ष्य
पहली पारी में सौराष्ट की टीम ने 289 रन बनाए। इसके बाद पारी का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम महज 230 रनों पर ही सिमट गई। दूसरी पारी में मुंबई ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सौराष्ट को 220 रनों पर ही ऑल आउट कर दिया। सौराष्ट्र ने मुंबई के सामने 280 रनों का लक्ष्य रखा है। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम के तीन खिलाड़ी 121 रनों पर आउट हो चुके है। खबर लिखे जाने तक अजिंक्या रहाणे 5 और सरफराज 2 रन बनाकर खेल रहे है। मुंबई की तरफ से सबसे तेज तर्रार अर्धशतक पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने लगाया।