WATCH: पहले निकाली जीभ, फिर हाथों से किया ईशारा, 54 रन बनाकर घमंड में चूर हुए पृथ्वी शॉ, पोंटिंग-गांगुली पर निकाली भड़ास

author-image
Pankaj Kumar
New Update
WATCH: पहले निकाली जीभ, फिर हाथों से किया ईशारा, 54 रन बनाकर घमंड में चूर हुए पृथ्वी शॉ, पोंटिंग-गांगुली पर निकाली भड़ास

Prithvi Shaw: पृथ्वी शॉ फॉर्म में लौट आए हैं. जी हां...IPL 2023 के शुरुआती कुछ मैचों में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन करने के बाद दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग XI से बाहर हुए शॉ को दिल्ली ने सीजन के अपने 13 वें मैच में एक बार फिर से प्लेइंग XI में शामिल किया. शॉ (Prithvi Shaw) के लिए ये एक सुनहरा अवसर था जिसे उन्होंने दोनों हाथों से लपका और एक बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली. पृथ्वी शॉ ने अर्धशतक जड़ने के बाद जिस तरह जश्व मनाया वो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

अर्धशतक के बाद पृथ्वी का अनोखा जश्न

Prithvi Shaw

लंबे समय के बाद फॉर्म में लौटे पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने जोरदार अर्धशतक जर अपने फॉर्म में लौट आने का संकेत दिया तथा अपने आलोचकों का भी मुंह बंद कर दिया जो उन्हें चूका हुआ मान बैठे थे. सीजन का अपना पहला अर्धशतक बनाने के बाद जिस तरह पृथ्वी शॉ ने इसे सेलिब्रेट किया वो अंदाज सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में है. वहीं इस अंदाज को डगआउट में बैठे सौरव गांगुली और रिकी पोंटिंग के ऊपर तंज के रूप में भी देखा जा रहा है, जिन्होंने शुरुआती मैचों में फेल होने के बाद पृथ्वी को बाहर निकाल दिया था।

7 चौके और 1 छक्का

Prithvi Shaw

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने 38 गेंदों पर 7 चौके 1 छक्का लगाते हुए 54 रन की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान पृथ्वी शॉ ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप को निशाना बनाया और उनकी लगातार गेंदों को 4,4,6 के लिए भेजा. इस पारी से उन्होंने न सिर्फ दिल्ली के बड़े स्कोर का मार्ग प्रशस्त किया बल्कि खुद का खोया आत्म विश्वास भी हासिल कर लिया.

6 मैचों में 47 रन

publive-image

शॉ (Prithvi Shaw) का IPL 2023 इस मैच से पहले कितना निराशाजनक रहा है आंकड़े उसकी गवाही देते हैं. पृथ्वी शॉ को दिल्ली ने शुरुआती 6 मैचों में टीम में शामिल किय़ा था लेकिन वे लगातार फ्लॉप रहे और 6 मैचों में सिर्फ 47 रन बना पाए. उनका टॉप स्कोर 15 रन था. खराब फॉर्म की वजह से उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था. उम्मीद थी कि शायद उन्हें इस सीजन मौका न मिले लेकिन दिल्ली ने उनपर भरोसा जताया और वे उस पर खरा उतरे और बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली.

ये भी पढ़ें- VIDEO: शिखर धवन बने ‘फ्लाइंग जट’, हवा में 5 सेकंड तक उड़कर लपका हैरतअंगेज कैच, फिर प्रीति जिंटा को देख कबड्डी स्टाइल में मनाया जश्न

Prithvi Shaw PBKS vs Dc IPL 2023