VIDEO: शिखर धवन बने 'फ्लाइंग जट', हवा में 5 सेकंड तक उड़कर लपका हैरतअंगेज कैच, फिर प्रीति जिंटा को देख कबड्डी स्टाइल में मनाया जश्न

David Warner: इंडियन प्रीमियर लीग का 64 वां मैच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला क्रिकेट ग्राउंड में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पंजाब किंग्स ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. दिल्ली कैपिटल्स के लिए पारी की शुरुआत कप्तान डेविड वार्नर और पृथ्वी शॉ ने की. पृथ्वी शॉ कई मैचों के बाद दिल्ली की प्लेइंग XI में लौटे हैं. वार्नर और पृथ्वी ने दिल्ली को अच्छी शुरुआत दिलाई लेकिन डेविड वार्नर जिस तरीके से आउट हुए उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

शिखर धवन ने पकड़ा शानदार कैच

VIDEO: शिखर धवन बने 'फ्लाइंग जट', हवा में 5 सेकंड तक उड़कर लपका हैरतअंगेज कैच, फिर प्रीति जिंटा को देख कबड्डी स्टाइल में मनाया जश्न

डेविड वार्नर और पृथ्वी शॉ ने दिल्ली को बेहतरीन शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 94 रन की साझेदारी की. जब लग रहा था कि ये साझेदारी और बड़ी होगी और वार्नर बड़ी पारी खेंलेगे तभी 11 वें ओवर की दूसरी गेंद पर वे  आउट हो गए. सैम कुर्रन की गेंद पर शिखर धवन ने आगे की तरफ दौड़ते हुए बिल्कुल हवा में लहराकर डेविड वार्नर का कैच पकड़ा. कैच लेने के बाद धवन ने अपना मशहूर अंदाज भी दिखाया. वार्नर का विकेट गिरने के बाद पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा भी काफी खुश नजर आईं.  इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

अर्धशतक से चूके वार्नर

VIDEO: शिखर धवन बने 'फ्लाइंग जट', हवा में 5 सेकंड तक उड़कर लपका हैरतअंगेज कैच, फिर प्रीति जिंटा को देख कबड्डी स्टाइल में मनाया जश्न

बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे डेविड वार्नर अपने अर्धशतक से चूक गए. वार्नर ने 31 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 5 चौके और 2 जोरदार छक्के लगाए. वार्नर बेशक अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर सके लेकिन उनकी पारी ने दिल्ली को मजबूती प्रदान की और बड़े स्कोर की ओर अग्रसर किया.

400 के पार वार्नर

VIDEO: शिखर धवन बने 'फ्लाइंग जट', हवा में 5 सेकंड तक उड़कर लपका हैरतअंगेज कैच, फिर प्रीति जिंटा को देख कबड्डी स्टाइल में मनाया जश्न

डेविड वार्नर का बतौर बल्लेबाज IPL 2023 अच्छा रहा है. वार्नर 13 मैचों की 13 पारियों में 430 रन बना चुके हैं. इस दौरान वार्नर के बल्ले से 5 अर्धशतक निकले हैं. हालांकि बतौर कप्तान ये सीजन डेविड वार्नर के लिए अच्छा नही रहा है. दिल्ली कैपिटल्स पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: 4,4 और 6… पृथ्वी शॉ ने अर्शदीप सिंह की रफ्तार का बनाया मजाक, 3 गेंदों में मचा दिया गदर, मुंह छुपाता रहा गेंदबाज