लंबे समय बाद पृथ्वी शॉ पर अजीत अगरकर को आया रहम, आखिरी 3 टेस्ट के लिए स्क्वॉड में किया शामिल, इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस 

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Prithvi Shaw

Prithvi Shaw: भारत के उभरते हुए बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ अपने खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम से दूर चल रहे हैं. मेन इन ब्लू से दूर होने के बाद उन्होंने इंग्लैंड में घरेलू क्रिकेट खेलने का फैसला किया था, जहां पर उन्होंने वनडे कप में दोहरा शतक भी जड़ा, लेकिन इस दौरान वे गंभीर चोट का शिकार हो गए थे. हालांकि अब वे रणजी में वापसी कर चुके हैं. ऐसे में अजीत अगरकर उन्हें भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैच की टेस्ट सीरीज़ के आखिरी 3 मैच के लिए मौका दे सकते हैं, उन्हें इस खिलाड़ी की जगह स्क्वाड का हिस्सा बनाया जा सकता है.

Prithvi Shaw की हो सकती है वापसी

publive-image

इंग्लैंड में घरेलू क्रिकेट में चोटिल हुए पृथ्वी शॉ लंबे समय से क्रिकेट के एक्शन से दूर थे. बैंगलौर स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी में उनका उपचार चल रहा था, जिसकी वजह से वे मुंबई की ओर से रणजी ट्रॉफी के 4 मैच में शामिल नहीं हुए थे. हालांकि बीते दिन वे फिट होकर मुंबई की टीम मे वापसी कर चुके हैं. बंगाल के खिलाफ खेले जा रहे मैच में वे अंतिम एकादश में भी शामिल हैं. उन्होंने सीज़न के पहले ही मैच में शानदार बल्लेबाज़ी की और 35 रनों की पारी खेली, ऐसे में उन्हें भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली सीरीज़ मे मौका मिलने की उम्मीद है.

इस खिलाड़ी की जगह मिल सकता है मौका

publive-image

विराट कोहली की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम का हिस्सा बने रजत पाटीदार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में मौका मिला, लेकिन वे खासा कमाल नहीं कर सके. उन्होंने पहली पारी में 32 और दूसरी पारी में 9 रन बनाए थे. ऐसे में माना जा रहा है कि रजत पाटीदार को बचे हुए तीन मैच के लिए सीरीज़ से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है और उनकी जगह पर शॉ की टीम इंडिया में एंट्री हो सकती है.

इंग्लैंड को पछाड़ने का रखते हैं दम

Prithvi Shaw

इस बात में कोई शंका नहीं है कि पृथ्वी एक अच्छे बल्लेबाज़ हैं, लेकिन समय पर अच्छा प्रदर्शन न करने की वजह से उन्हें टीम इंडिया से बाहर होना पड़ता है. शॉ केवल एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने रणजी ट्रॉफी डेब्यू में शतक जमाया. इसके बाद दिलीप ट्रॉफी में भी शतकीय पारी खेली और भारत की ओर से टेस्ट डेब्यू करते हुए शतक जमाया. अगर उन्हे इंग्लैंड के खिलाफ मौका मिलता है तो वे अपनी बल्लेबाज़ी से इंग्लैंड को बैकफुट पर ढकेलने का दम रखते हैं.

ये भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

ये भी पढ़ें: VIDEO: विशाखापत्तनम टेस्ट सीरीज के बीच आया खौफनाक वीडियो, स्टेडियम में घुसा जानलेवा जानवर

Prithvi Shaw team india Ind vs Eng Rajat Patidar