विश्व टेस्ट चैंपियनशिप: पृथ्वी शॉ को बीसीसीआई ने वजन कम करने की दी सलाह: REPORTS

author-image
Sonam Gupta
New Update
पृथ्वी शॉ को भारतीय टीम में ना चुने जाने पर भड़का ये पूर्व भारतीय खिलाड़ी, सुनाई खरी-खोटी

BCCI ने इंग्लैंड दौरे के लिए शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान किया। 20 सदस्यीय स्क्वाड में युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का नाम ना देखकर हर कोई हैरान रह गया। इसके बाद से ही अब क्रिकेट के गलियारों व सोशल मीडिया पर शॉ के स्क्वाड में ना चुने जाने को लेकर चर्चा चल रही है। अब एक रिपोर्ट्स में खुलासा किया है कि बीसीसीआई ने शॉ को वजन कम करने की सलाह दी है।

Prithvi Shaw को दिया वजन कम करने की सलाह

prithvi shaw

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में नहीं चुना गया। जबकि शॉ ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद घरेलू क्रिकेट और फिर IPL 2021 में जमकर रन बनाए हैं। मगर इसके बावजूद शॉ को टीम इंडिया में खेलने का मौका नहीं मिला है।

बीसीसीआई सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि 21 साल का होने के बावजूद शॉ मैदान पर काफी धीमे हैं। उन्हें अपना वजन घटाने की जरूरत है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनकी फील्डिंग को लेकर भी सवाल उठे थे। उनमें एकाग्रता की कमी दिखी थी। हालांकि, वहां से लौटने के बाद उन्होंने अपने खेल में सुधार को लेकर काफी मेहनत की।

ऋषभ पंत की भी वजन को लेकर होती थी आलोचना

भारत के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का वजन पिछले साल, जब वह बैन से लौटे तब से ही अधिक नजर आया है। हालांकि शॉ पहले खिलाड़ी नहीं हैं जिन्हें उनके वजन को लेकर आलोचना का सामना करना पड़ा है, बल्कि इससे पहले विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी उनके अधिक वजन के चलते सोशल मीडिया पर काफी आलोचना का सामना करना पड़ता था।

मगर, वक्त के साथ पंत ने अपनी फिटनेस पर काम किया और अब वह तीनों फॉर्मेट में भारतीय क्रिकेट टीम का अहम हिस्सा हैं। बोर्ड सूत्र के मुताबिक, शॉ को भी पंत के नक्शेकदम पर चलना होगा। शॉ को आगे कुछ और टूर्नामेंट में भी बल्ले से ऐसा ही प्रदर्शन करना होगा।

Prithvi Shaw ने बनाए हैं जमकर रन

Prithvi Shaw

Prithvi Shaw ने ऑस्ट्रेलिया के खराब दौरे के बाद जमकर घरेलू क्रिकेट में रन बनाए और फिर आईपीएल में भी अपना शानदार फॉर्म जारी रखा। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में रिकॉर्ड तोड़ बल्लेबाजी की और 8 मैचों में 823 रन बनाए थे और ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने थे साथ ही साथ उन्होंने आइपीएल 2021 के 8 मैचों में भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 308 रन बनाए थे, जिसमें केकेआर के खिलाफ उनके बल्ले से मैच के पहले ही ओवर में 6 चौके लगाने का कारनामा किया था।

बीसीसीआई भारतीय क्रिकेट टीम टीम इंडिया पृथ्वी शॉ