चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जगह ना मिलने से पृथ्वी शॉ और करुण नायर नाराज, इस विदेशी मुल्क के लिए किया खेलने का किया फैसला

Published - 22 Jan 2025, 09:53 AM

चैंपियंस ट्रॉफी 2025  में जगह ना मिलने से Prithvi Shaw और करुण नायर, शॉ, इस विदेशी मुल्क के लिए किया...
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जगह ना मिलने से Prithvi Shaw और करुण नायर, शॉ, इस विदेशी मुल्क के लिए किया खेलने का किया फैसला Photograph: (Google Images)

Prithvi Shaw: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड सामने आ चुका है. जिसमें विराट-रोहित और बुमराह समते 15 खिलाड़ियों को जगह मिली है. लेकिन, खिलाड़ियों का इस टूर्नामेंट में वापसी करने का सपना अधूरा रह गया. माना जा रहा घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद नेशनल क्रिकेट टीम में वापसी हो सकती है. इस लिस्ट में शानदार फॉर्म में चल रहे करूण नायार और स्टार बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का नाम शामिल है. लेकिन, दोनों खिलाड़ियों की टीम में वापसी नहीं हुए में ये खिलाड़ी भारत छोड़ इस देश में क्रिकेट खेलते हुए नजर आ सकते हैं...

चैंपियंस ट्रॉफी में Prithvi Shaw और करूण नायर का कटा पत्ता

चैंपियंस ट्रॉफी में Prithvi Shaw और करूण नायर का कटा पत्ता
चैंपियंस ट्रॉफी में Prithvi Shaw और करूण नायर का कटा पत्ता Photograph: (Google Images)

भारतीय बल्लेबाज करूण नायर लंबे समय से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. लेकन, उन्होंने वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ी. क्योंकि, उन्होंने घरेलू क्रिकेट में खेलना जारी रखा. विजय हजारे ट्रॉफी में उनका शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. उनके बल्ले से एक बाद एक तूफानी बल्लेबाजी देखने को मिली. बता दें कि नायर ने पूरे टूर्नामेंट में खेल 8 पारियों में 779 रन बनाए, जिनमें 5 शतक और एक फिफ्टी शामिल रही. उसके बावजूद भी उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं चुना गया.

पृथ्वी शॉ और करूण नायर इस देश में खेल सकते हैं क्रिकेट

भारतीय बल्लेबाज करूण नायर और पृथ्वी शॉ उभरते बल्लेबाजों में से एक हैं. अभी युवा है उन्हें लंबा सफर तय करना है. लेकिन, शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद दोनों खिलाड़ियों के लिए टीम इंडिया के दरवाजे बंद हो चुके हैं. ऐसे में शॉ और नायर अपने क्रिकेट को जींदा रखने के लिए भारत छोड़ इंग्लैंड का रूख कर सकते हैं.

बता दें कि पृथ्वी शॉ काउंटी क्रिकेट में नॉर्थैंपटनशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के साथ खेलते सकते हैं उन्होंने इंग्लैंड की घरेलू क्रिकेट टीम में नॉर्थैंपटनशायर से डेब्यू किया था. वह इस साल अपने इस अनुबंध को आगे बड़ा सकते हैं. वहीं भारत में मौका नहीं मिलने पर करूण नायर भी इस काउंटी क्रिकेट में हिस्सा ले सकते हैं.

टीम इंडिया के दरवाजे हुए बंद, अब वापसी करना मुश्किल

करूण नायर ने भारत के लिए साल 2016 में डेब्यू किया था जबकि साल 2017 में टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच खेला था. इस दौरान 8 इंटरनेशनल मैच ही खेल सके. जिसके बाद से उन्हें वापसी का मौका नहीं मिला. वहीं भारतीय टीम में वापसी कर पाना संभव नहीं दिख रहा है. ऐसा ही कुछ हाल पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का है जो वापसी के लिए 3 साल से दर ब दर की ठोकरे खा रहे है. ऐसे में दोनों खिलाड़ियों को अपना करियर बचाने के लिए काउंटी चैंपियनशिप डिविजन 1 और 2 के मुकाबले अप्रैल 2025 में जा सकते हैं.

यह भी पढ़े: विराट कोहली के RCB वाले दोस्त ने रणजी में रचा इतिहास, गेंदबाजों का भर्ता बनाते हुए ठोका तिहरा शतक

Tagged:

county championship 2025 Champions trophy 2025 Prithvi Shaw karun nair
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.