CSK vs DC: ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स 8 मई की शाम को आईपीएल 2022 के 55वें मैच में महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ने वाली है। दिल्ली के लिए इस सीजन में प्लेऑफ़ की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए इस मैच में जीत हासिल करना बेहद जरूरी है। लेकिन मैच से कुछ ही घंटों पहले टीम के लिए बुरी खबर सामने आ रही है, क्योंकि टीम का धाकड़ खिलाड़ी खराब तबियत के चलते अस्पताल में भर्ती हो चुका है, जिससे इस खिलाड़ी का चेन्नई के खिलाफ मैच से बाहर होना तय माना जा सकता है।
पृथ्वी शॉ खराब तबियत के चलते अस्पताल में हुए भर्ती
दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स टीम के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ स्टेडियम में नहीं पहुंचे थे। इसके बाद टॉस के समय कप्तान ने बताया कि वे खराब तबियत के चलते मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। हालंकी अब चेन्नई के खिलाफ शॉ के फिट होने की उम्मीद थी लेकिन ज्यादा तबियत बिगड़ने की वजह से अब उन्हें अस्पताल में एडमिट करवाया गया है।
इस बात की पुष्टि उनके आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर लगी स्टोरी से की गई है। पृथ्वी (Prithvi Shaw) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अस्पताल के बेड पर लेते हुए तस्वीर स्टोरी पर लगाई है। उन्होंने तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा,
"अस्पताल में भर्ती हो गया हूं और बुखार से रिकवर हो रहा हूं, आप सभी की शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया। जल्द ही एक्शन मे लौटूंगा।"
IPL 2022 में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं Prithvi Shaw
इसके साथ ही आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स को चेन्नई के खिलाफ करो या मरो की स्थिति वाले मैच में पृथ्वी शॉ की कमी का एहसास हो सकता है। क्योंकि आईपीएल 2022 में डेविड वॉर्नर और शॉ की सलामी जोड़ी ने दिल्ली को कई मैच जितवाए हैं। पृथ्वी (Prithvi Shaw) इस सीजन में अबतक 9 पारियों में 159 के लाजवाब स्ट्राइक रेट के साथ 259 रन बना चुके हैं, इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतकीय पारियां भी निकली है। लिहाजा इससे साफ जाहिर होता है कि शॉ की मौजूदगी दिल्ली की जीत के लिए बहुत मायने रखती है।