पृथ्वी शॉ ने रणजी ट्रॉफी में मचाया धमाल, एक ही पारी में जड़े 49 चौके और 4 छक्के, 400 से सिर्फ इतने रन रह गए पीछे

author-image
Lokesh Sharma
New Update
Prithvi Shaw 379 runs in Ranji Trophy

रणजी ट्रॉफी का रोमांच अपने अंतिम चरण में प्रवेश कर रहा है। मुंबई और असम के बीच आज मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में मुंबई के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने शानदार प्रदर्शन कर तिहरा शतक ठोका। उनकी बल्लेबाजी के आगे असम के गेंदबाज घुटने टेकते हुए नजर आए। उन्होंने मैदान का एक भी कोना नहीं छोड़ा जहां चौके और छक्को की बरसात नहीं की हो। हालांकि अपनी पारी में पृथ्वी ने 400 रन बनाने का मौका गंवा दिया।

Prithvi Shaw ने जड़ा तिहरा शतक

गुवाहटी में आया पृथ्वी शॉ नाम का तूफान 33 चौके और 1 छक्के की मदद से खेली 240 रनों की पारी, BCCI और चयनकर्ताओं को दिखाया आईना

मुंबई के धमाकेदार ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने रेड बॉल क्रिकेट यानि घरेलू लीग रणजी ट्रॉफी में अपने इस साल की सबसे बड़ी पारी खेली है। उन्होंने असम के गेंदबाजो की जमकर पिटाई की। उनकी पारी की बदौलत मुंबई की टीम ने पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर लिया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक पृथ्वी शॉ 240 रनों पर नाबाद डगआउट लौटे थे।

इसके बाद खेल का दूसरा दिन शुरू होने के कुछ ही ओवरो बाद ही शॉ ने तिहरा शतक जड़कर तहलका मचा दिया है। उन्होंने 379 रनों का विशाल अंबार खड़ा कर दिया। इस दौरान वह 400 रन के स्कोर से महज 21 रन दूर रह गए। घरेलू क्रिकेट में  यह कारनामा करने वाले शॉ दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए।

उनकी बल्लेबाजी को देख नॉन-सट्राइकर एंड पर खड़े मुंबई के कप्तान खुद को जश्न मनाने से नहीं रोक सके और मैदान पर ही उनकी तारीफ करते हुए दिखाई दिए। शॉ ने बल्लेबाजी करते हुए  390 गेंदो का सामना करते हुए 379 रनों की आतिशी पारी खेली। उनकी इस पारी में 49 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे। उनका विकेट रियान पराग ने एल्बीडब्लू कर आउट किया।

Prithvi Shaw का घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन

Prithvi Shaw ने रणजी ट्रॉफी में दोहरा शतक जड़कर मचाया तहलका, खेली करियर की सर्वश्रेष्‍ठ पारी - prithvi shaw hits quickfire century for mumbai against Assam in Ranji Trophy

भारतीय टीम में पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ जुलाई 2021 में खेला था। इसके बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपने जलवे बिखेरना शुरू कर दिया। इस साल खेले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनके बल्ले से सबसे ज्यादा 361 रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे।

इसमें एक शतक भी शामिल था। इसके बाद उन्होंने लाल गेंद के खेल में शुरूआती मैच में सिर्फ 165 रन बनाए थे। हालांकि, उनकी 379 रनों की आतिशी पारी ने बीसीसीआई समेत चयनकर्ताओं को काफी प्रभावित कर रहे है। हालांकि, इसके बावजूद भी उन्हें टीम से लगातार नजरअंदाज कर रहे है।

Prithvi Shaw ajinkya rahane Ranji Trophy 2022-23 mum vs assam