"ये BCCI के मुंह पर तमाचा है", लगातार नजरअंदाज हो रहे पृथ्वी शॉ ने रणजी में कूट डाले 379 रन, तो फैंस ने की टीम इंडिया में शामिल करने की मांग

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Fans Reactions on Prithvi Shaw 379 runs

रणजी टॉफी 2023 में असम और मुंबई (Assam vs Mumbai) के बीच मैच खेला जा रहा है. असम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. मुंबई की टीम ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए दूसरे दिन 2 विकेट के नुकसान पर 598 रन बना लिए हैं. जिसमें सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने तीहरा शतक जड़ डाला है और वह 379 रन बनाकर आउट हो गए. उनकी इस पारी के बाद सोशल मीडिया पर फैंस लगातार अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करा रहे हैं.

रणजी टॉफी में Prithvi Shaw ने रचा इतिहास

Prithvi Shaw Prithvi Shaw

मुंबई टीम के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का बल्ला असम के खिलाफ जमकर गरजा. उन्होंने इस मुकाबले में 379 रनों की शानदार पारी खेली. शॉ की इस पारी में 49 चौके और 4 छक्के देखने को मिले. हालांकि वह अपने चौहरे शतक की और तेजी से बढ़ रहे थे. लेकिन उन्हें रियान पराग नें LBW कर दिया. इस तिहरे शतक के साथ ही पृथ्वी ने महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है.

वह रणजी ट्रॉफी में तिहरे शतक के साथ-साथ, विजय हजारे ट्रॉफी में दोहरा शतक और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इसके अलावा वह रणजी में सबसे ज्यादा 379 निजी स्कोर बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. जबकि 443 रनों के साथ B B Nimbalkar पहले स्थान पर है. वहीं उनकी पारी इस पारी के बाद फैंस लगातर ट्वीट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करा रहे हैं. जिसमें से बहुत से फैंस ने उन्हें टीम इंडिया में मौका देने की बात कही है.

सोशल मीडिया पर उठी Prithvi Shaw को टीम इंडिया में शामिल करने की मांग

https://twitter.com/cricsimp/status/1613045993565728768

https://twitter.com/Und1sput3d_/status/1613042322882859008

यह भी पढ़े: विराट कोहली ने जड़ा 73वां शतक, तो उमरान ने रफ्तार से रचा इतिहास, IND vs SL पहले वनडे में बने कुल 9 रिकॉर्ड

Prithvi Shaw