IND vs SL - 1st ODI 2023 All Stats and Records

IND vs SL: भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2023 में अपना पहला वनडे मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ धमाकेदार अंदाज में जीत लिया है। आज यानि 10 जनवरी को भारत बनाम श्रीलंका 3 मैचों की एकदिवसीय शृंखला का आगाज हुआ है, पहला मुकाबला गुवाहटी में खेला गया था। जहां टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली के शतक के बूते टीम इंडिया ने 373 रन बोर्ड पर लगाए थे।

लिहाजा 374 के निर्धारित लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की पारी कभी भी लय में नजर नहीं आई। क्योंकि भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक ने लगातार अपनी तेज रफ्तार गेंदों से हमला करते हुए विपक्षियों को दबाव में रखा। सिराज और उमरान ने क्रमश: 2 और 3 विकेट हासिल किए। जिसके बूते टीम इंडिया ने 67 रन के बड़े अंतर से जीत अपने नाम की है। भारतीय खिलाड़ियों की ओर से शानदार प्रदर्शन किया गया है। आइए जानते हैं इस मुकाबले में कौन से बड़े रिकॉर्ड बने और टूटे हैं।

IND vs SL पहले वनडे में बने 9 बड़े रिकॉर्ड

image

1. विराट कोहली ने अपने इंटरनेशनल करियर का 73वां शतक जड़ा। 

2. 12500 वनडे रन तक पहुंचने के लिए ली गई सबसे कम इंग्स

257 – विराट कोहली*
310 – सचिन तेंदुलकर
328 – रिकी पोंटिंग

3. श्रीलंका के खिलाफ सर्वाधिक वनडे शतक

9 – विराट कोहली*
8 – सचिन तेंदुलकर
7 – सईद अनवर
6 – रोहित शर्मा*
6 – गौतम गंभीर
6 – एडम गिलक्रिस्ट

4. उमरान मलिक ने इस मुकाबले में किसी भी भारतीय गेंदबाज के द्वारा इतिहास की सबसे तेज गेंद फेंकी। 13वें ओवर में उन्होंने चौथी गेंद 156 KMPH की स्पीड से डाली, जो की किसी भी भारतीय खिलाड़ी के द्वारा सबसे तेज गेंद है।

5. विराट कोहली वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज है। अब वह इस फॉर्मेट में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ 5 शतक पीछे हैं। 

49 – सचिन तेंदुलकर
45 – विराट कोहली*
30 – रिकी पोंटिंग
29 – रोहित शर्मा

6. वनडे में सबसे ज्यादा 350+ स्कोर

31 बार – भारत*
27 बार – दक्षिण अफ्रीका
23 बार – ऑस्ट्रेलिया
21 बार – इंग्लैंड

7. विराट कोहली ODI में सर्वाधिक M.O.M पुरस्कार हासिल करने वाले तीसरे खिलाड़ी बने 

62 – सचिन तेंदुलकर
48 – एस जयसूर्या
37 – विराट कोहली*
32 – जाक कैलिस
32 – रिकी पोंटिंग
32 – शाहिद अफरीदी

8. जीते गए मैचों में सर्वाधिक शतक

55 – रिकी पोंटिंग
53 – सचिन तेंदुलकर
51 – विराट कोहली*
40 – हाशिम अमला

9. बतौर ओपनर पहली 150 वनडे पारियों में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर

61 – रोहित शर्मा*
58 – हाशिम अमला
53 – सचिन तेंदुलकर
53 – शिखर धवन
52 – सौरव गांगुली