भारत-इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने वाला है. इस श्रृंखला का पहला मैच नाटिंघम में 4 अगस्त को खेला जाएगा. उससे पहले पृथ्वी शॉ (Prithvi shaw) और सूर्या को रिप्लेसमेंट के तौर पर ब्रिटेन भेजने की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की गई थी. हालांकि ये दोनों अभी श्रीलंका में आइलसोलेशन पीरियड का सामना कर रहे हैं. ऐसें में ये इंग्लैंड दौरे के लिए कब रवाना होंगे अभी इस बारे में कुछ वहीं कहा सकता है.
लेकिन, एक बात स्पष्ट है कि, तीसरे टेस्ट से पहले ये दोनों टीम इंडिया से नहीं जुड़ पाएंगे. इस खास रिपोर्ट में हम शॉ के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं. जो इस सीरीज में मिलने वाले मौकों को भुनाना चाहेंगे और टेस्ट में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे. जानिए इसके पीछे के तीन कारण....
1. आक्रामक खेल
इस लिस्ट में हम सबसे पहले उनके खेल तकनीकि के बारे में बात करने जा रहे हैं. अक्सर वो अपने पारी की शुरूआत अटैकिंग अंदाज में करते हैं. उनका यही अंदाज कई बार उन्हें बड़ी पारी खेलने में मदद करता है. अपने इसी आक्रामक खेल के चलते वो टीम को अच्छी शुरूआत देने में भी सफल रहे हैं. अब तक उन्होंने भारत की ओर से कुल 5 ही टेस्ट मैच खेले हैं. इन 5 मुकाबले में ओपनिंग करते हुए उन्होंने 42.38 की औसत से कुल 339 रन बनाए है.
इस पारी में उनके बल्ले से 1 शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं. उनका बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 86.04 का रहा है. पृथ्वी शॉ (Prithvi shaw) अपने आक्रामक खेल के चलते ही ही चर्चाओं में बने रहते हैं. उनका ये अंदाज आईपीएल 2021 और उससे पहले घरेलू टूर्नामेंट में भी देखने को भी मिला था. यहां तक कि श्रीलंका के खिलाफ खेली गई लिमिटेड ओवर की सीरीज में भी वो इसी अंदाज से खेल रहे थे. इसलिए ये कहना गलत नहीं होगा कि इस बार इंग्लैंड के खिलाफ वो अपनी जगह पक्की कर सकते हैं.
2. नई गेंद खेलने के आदी
इस लिस्ट में हम पृथ्वी शॉ (Prithvi shaw) के साबित करने के दूसरे कारण के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसके दम पर अक्सर वो धमाल मचाते हुए नजर आते हैं. दरअसल इस युवा बल्लेबाज को नई गेंद खेलने की आदत है. या यूं कहें कि, वो अब इसके आदी बन चुके हैं. पारी की शुरूआत से ही अपना अंदाज दिखाना शुरू कर देते हैं और जब तक क्रीज पर टिके रहते हैं तब तक अपने बल्ले से धूम मचाते हैं.
उनकी खेल तकनीकि और बेहतरीन शुरूआत को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि, उन्हें नई गेंद से खेलने की आदत है. इसके उदाहरण अक्सर उनके खेल अंदाज से मिलते रहते हैं. क्योंकि नई गेंद से पारी की शुरूआत भी वही करते हैं. टेस्ट में भी उन्हें नई गेंद से खेलने का अच्छा अनुभव है. इसलिए वो इंग्लैंड दौरे पर अपनी जगह पक्की कर सकते हैं.
3. मौजूदा फॉर्म
तीसरी सबसे बड़ी वजह पृथ्वी शॉ (Prithvi shaw) का मौजूदा फॉर्म है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर फ्लॉप होने के बाद से वो जिस तरह की लय में आए हैं, उसने हर किसी को प्रभावित किया है. कई दिग्गज उनके इस बदलाव के दीवाने हो गए हैं. पहले उन्होंने घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाया. इसके बाद आईपीएल 2021 की शुरूआत उन्होंने विस्फोटक अंदाज में की.
इस सीजन के स्थगित होने से पहले उन्होंने एक-दो मैच छोड़कर बाकी सभी मुकाबलो में जमकर रनों की बरसात की. इसके बाद श्रीलंका दौरे पर भी उन्होंने अपने शानदार फॉर्म का दमखम दिखाया. जिसकी बदौलत उन्हें इंग्लैंड दौरे पर बुलाया जा रहा है. ऐसे में इस बात की पूरी उम्मीद है कि, वो अंग्रेजी टीम के खिलाफ टेस्ट मैच में अपनी जगह पक्की लेंगे.